ETV Bharat / bharat

Modi Surname Case: राहुल गांधी की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई आज - कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका

मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से दायर याचिका पर आज आज पटना हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने 2019 में उनके खिलाफ ये मुकदमा दायर किया था.

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 9:13 AM IST

पटनाः बिहार के पटना हाइकोर्ट में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई होगी. इससे पहले 15 मई को इस मामले हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इसे 4 जुलाई तक के लिए सुनवाई को टाल दिया था, जिस पर आज दोबारा सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Case: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी पटना के MP MLA कोर्ट में पेश होंगे या नहीं? आज हाईकोर्ट का फैसला

राहुल गांधी ने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा: इससे पहले मोदी सरनेम मामले में सुनवाई करते हुए पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनको हर हाल में सशरीर पेश होने का आदेश दिया था लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. निचली अदालत के उस आदेश के विरुद्ध राहुल गांधी ने आदेश को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी. निचली अदालत के उस आदेश के विरुद्ध राहुल गांधी ने आदेश को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी.

पटना हाईकोर्ट ने दी थी राहतः राहुल की याचिका पर 23 अप्रैल को सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें सशरीर पेश होने के आदेश से छूट दे दी थी. अब उनके वकील अंशुल ही इस मामले में राहुल गांधी की तरफ से अपना पक्ष रखेंगे.

मोदी समुदाय के अपमान से जुड़ा है मामलाः आपको बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राहुल के खिलाफ 2019 में मानहानि के ये केस दर्ज कराया था. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है. मोदी सरनेम से जुड़े एक अन्य मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा गुजरात की सूरत कोर्ट से पहले ही मिल चुकी है. जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी चली गई है.

आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बढ़ी राहुल की मुसीबत: आपको बता दें कि मोदी सरनेम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राहुल गांधी की मुसीबतें लगातार बढ़ी हुई हैं. इसी आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सूरत हाईकोर्ट में भी मामला चल रहा है. अब देखना ये है कि राहुल गांधी की तरफ से दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट अपना क्या फैसला सुनाता है.

पटनाः बिहार के पटना हाइकोर्ट में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई होगी. इससे पहले 15 मई को इस मामले हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इसे 4 जुलाई तक के लिए सुनवाई को टाल दिया था, जिस पर आज दोबारा सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Case: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी पटना के MP MLA कोर्ट में पेश होंगे या नहीं? आज हाईकोर्ट का फैसला

राहुल गांधी ने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा: इससे पहले मोदी सरनेम मामले में सुनवाई करते हुए पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनको हर हाल में सशरीर पेश होने का आदेश दिया था लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. निचली अदालत के उस आदेश के विरुद्ध राहुल गांधी ने आदेश को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी. निचली अदालत के उस आदेश के विरुद्ध राहुल गांधी ने आदेश को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी.

पटना हाईकोर्ट ने दी थी राहतः राहुल की याचिका पर 23 अप्रैल को सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें सशरीर पेश होने के आदेश से छूट दे दी थी. अब उनके वकील अंशुल ही इस मामले में राहुल गांधी की तरफ से अपना पक्ष रखेंगे.

मोदी समुदाय के अपमान से जुड़ा है मामलाः आपको बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राहुल के खिलाफ 2019 में मानहानि के ये केस दर्ज कराया था. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है. मोदी सरनेम से जुड़े एक अन्य मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा गुजरात की सूरत कोर्ट से पहले ही मिल चुकी है. जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी चली गई है.

आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बढ़ी राहुल की मुसीबत: आपको बता दें कि मोदी सरनेम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राहुल गांधी की मुसीबतें लगातार बढ़ी हुई हैं. इसी आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सूरत हाईकोर्ट में भी मामला चल रहा है. अब देखना ये है कि राहुल गांधी की तरफ से दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट अपना क्या फैसला सुनाता है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.