रतलाम। रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्र के कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा होने से महिला की बाहर खुले में ही डिलीवरी करवानी पड़ी. गर्भवती महिला बाकी गांव की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब रतलाम जिले के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मामले को दबाने में लगे हुए हैं. डिलीवरी के बाद महिला और नवजात बच्चे को कहां ले जाया गया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली.
दर्द से तड़पती रही महिला : रतलाम के कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिला को लेकर परिजन डिलीवरी कराने पहुंचे थे, लेकिन वहां ताला लटका हुआ था. इस दौरान गर्भवती महिला पीड़ा से तड़पती रही. इसके बाद महिला की स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही परिजनों को डिलीवरी करवानी पड़ी. इससे पहले लोगों ने कई बार जिम्मेदारों को फोन लगाया लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा.
-
शिवराज जी यह देखो
— HarshVijay Prabhudayal Gehlot (@MLAHarshvijay) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके स्वर्णिम प्रदेश की कैसी तस्वीर
बाजना के शा. उप स्वास्थ्य केंद्र कुंदनपुर में ताला लगा हुआ है अस्पताल के बाहर इस देश का भविष्य जन्म ले रहा है@ChouhanShivraj जी आपकी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदौलत यह तस्वीर आदिवासी महिला की इज्जत तार तार कर रही है pic.twitter.com/ZDU1J5lpRw
">शिवराज जी यह देखो
— HarshVijay Prabhudayal Gehlot (@MLAHarshvijay) August 11, 2022
आपके स्वर्णिम प्रदेश की कैसी तस्वीर
बाजना के शा. उप स्वास्थ्य केंद्र कुंदनपुर में ताला लगा हुआ है अस्पताल के बाहर इस देश का भविष्य जन्म ले रहा है@ChouhanShivraj जी आपकी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदौलत यह तस्वीर आदिवासी महिला की इज्जत तार तार कर रही है pic.twitter.com/ZDU1J5lpRwशिवराज जी यह देखो
— HarshVijay Prabhudayal Gehlot (@MLAHarshvijay) August 11, 2022
आपके स्वर्णिम प्रदेश की कैसी तस्वीर
बाजना के शा. उप स्वास्थ्य केंद्र कुंदनपुर में ताला लगा हुआ है अस्पताल के बाहर इस देश का भविष्य जन्म ले रहा है@ChouhanShivraj जी आपकी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदौलत यह तस्वीर आदिवासी महिला की इज्जत तार तार कर रही है pic.twitter.com/ZDU1J5lpRw
Neemuch MP मनासा के सरकारी अस्पताल में डिलेवरी के लिए नर्सों ने की रुपयों की डिमांड
जिम्मेदार अफसरों के गोलमोल जवाब : इस बारे में जब रतलाम जिला हॉस्पिटल के बीएमओ डॉ. जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने ट्रेनिंग पर बाहर होने की बात कहते हुए बीपीएम मोईनुद्दीन कुरैशी से बात करने को कहा. रतलाम जिला बाजना के बीपीएम मोईनुद्दीन कुरैशी से जब फोन पर प्रसूता महिला और नवजात शिशु के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह गोलमोल जवाब देते रहे. कुरैशी ने कहा कि वह मैनेजमेंट का काम देखते हैं. उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. Health services worsen in MP, Woman delivery outside hospital, Lock on health center Ratlam