ETV Bharat / bharat

कोवैक्स पहल के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने गावी से कोविशील्ड की पांच करोड़ मुफ्त खुराक मांगीं - स्वास्थ्य मंत्रालय गावी पांच करोड़ कोविशील्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोवैक्स पहल के तहत टीकों के लिए गठित वैश्विक गठबंधन गावी से भारत को आवंटित कोविशील्ड की दस करोड़ खुराक में से पांच करोड़ खुराक की मुफ्त आपूर्ति करने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक कोविशील्ड की पांच करोड़ खुराक के इस्तेमाल के बाद जरूरत की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर बाकी पांच करोड़ खुराक की भी आपूर्ति करने को कहा जाएगा.

Kovax initiative
कोवैक्स पहल
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकों के लिए गठित वैश्विक गठबंधन गावी से कोवैक्स पहल के तहत भारत को आवंटित कोविशील्ड की दस करोड़ खुराक में से पांच करोड़ खुराक की मुफ्त आपूर्ति करने की अपील की है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने शुक्रवार से 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत अगले 75 दिनों तक 18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में एहतियाती खुराक लगानी शुरू कर दी है.

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक (सरकारी एवं नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने गावी द्वारा मुफ्त में मुहैया कराई जाने वाली कोविशील्ड की दस करोड़ खुराक के इस्तेमाल को लेकर अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि पत्र में सिंह ने कहा था, 'देश में कोविड-19 के मामलों के एक बार फिर वृद्धि होने के मद्देनजर हमारे नागरिकों के लिए गावी से तत्काल उपलब्ध कोविशील्ड की दस करोड़ मुफ्त खुराक का इस्तेमाल करना महामारी के प्रकोप में कमी लाने में मददगार साबित होगा. यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.'

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला- अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा था कि अगर भारत सरकार द्वारा कोविशील्ड की ये दस करोड़ मुफ्त खुराक समय पर नहीं ली जाती हैं तो महामारी के प्रकोप के बीच बड़े पैमाने पर जीवनरक्षक टीके बर्बाद होंगे. सूत्रों के मुताबिक, कोविशील्ड की पांच करोड़ खुराक के इस्तेमाल के बाद जरूरत की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर गावी से बाकी पांच करोड़ खुराक की भी आपूर्ति करने के लिए कहा जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकों के लिए गठित वैश्विक गठबंधन गावी से कोवैक्स पहल के तहत भारत को आवंटित कोविशील्ड की दस करोड़ खुराक में से पांच करोड़ खुराक की मुफ्त आपूर्ति करने की अपील की है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने शुक्रवार से 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत अगले 75 दिनों तक 18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में एहतियाती खुराक लगानी शुरू कर दी है.

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक (सरकारी एवं नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने गावी द्वारा मुफ्त में मुहैया कराई जाने वाली कोविशील्ड की दस करोड़ खुराक के इस्तेमाल को लेकर अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि पत्र में सिंह ने कहा था, 'देश में कोविड-19 के मामलों के एक बार फिर वृद्धि होने के मद्देनजर हमारे नागरिकों के लिए गावी से तत्काल उपलब्ध कोविशील्ड की दस करोड़ मुफ्त खुराक का इस्तेमाल करना महामारी के प्रकोप में कमी लाने में मददगार साबित होगा. यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.'

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला- अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा था कि अगर भारत सरकार द्वारा कोविशील्ड की ये दस करोड़ मुफ्त खुराक समय पर नहीं ली जाती हैं तो महामारी के प्रकोप के बीच बड़े पैमाने पर जीवनरक्षक टीके बर्बाद होंगे. सूत्रों के मुताबिक, कोविशील्ड की पांच करोड़ खुराक के इस्तेमाल के बाद जरूरत की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर गावी से बाकी पांच करोड़ खुराक की भी आपूर्ति करने के लिए कहा जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.