नई दिल्ली : देश में कोविड19 की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1.40 लाख से कम है. क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी दर 5.27 फीसदी है, जबकि 87,40,595 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. पिछले 15 दिन के आंकड़े देखें तो नए मामलों की रेंज 12,900 प्रतिदिन से लेकर 9000 प्रतिदिन तक है
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अब तक देश में कुल 87,40,000 से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज दी गई हैं. इनमें से 85,70,000 पहली डोज हैं और 1,70,000 से ज्यादा दूसरी डोज हैं.
केरल और महाराष्ट्र में क्रमशः 61,550 और 37,383 सक्रिय मामलों हैं, जो देश के कुल कोरोना मामलों के 72 फीसदी केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले सात दिनों में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
राजेश भूषण ने बताया कि राजस्थान, सिक्किम, झारखंड, मिजोरम, केरल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी, उत्तराखंड, लक्ष्यदीप, और त्रिपुरा ने 70 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीन की पहली खुराक दी.
पढ़ें - 10वें दिन भी राहत व बचाव कार्य जारी, अब तक 31 शव की हुई पहचान
लद्दाख, झारखंड, असम, यूपी, तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और गोवा में 60 फीसदी से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के को दूसरी खुराक दी गई.