ETV Bharat / bharat

10 जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, इनमें 8 महाराष्ट्र के हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय - राजेश भूषण

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जांच बढ़ाने की जरूरत है.

corona virus cases
corona virus cases
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हुई है. यह 4% से ज्यादा है. मौतों की संख्या 1,62,000 है. रिकवरी रेट 94% है. 10 जिले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से 8 ज़िले महाराष्ट्र के हैं.

महाराष्ट्र में 3,37,928 सक्रिय मामले हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे. आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मौत के मामले सामने आते थे जो बढ़कर 118 हो गए हैं.

उन्होंने कहा, पंजाब की पॉजिटिविटी रेट लगभग 9% है. इसका अर्थ यह है कि आप पर्याप्त संख्या में टेस्ट नहीं कर रहे हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं आप उन्हें न तो चिन्हित कर पा रहे हैं और ना ही आप उन्हें आइसोलेट कर पा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिले हैं जिनमें से आठ जिले महाराष्ट्र से हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, वहां जांच को तेजी से बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.

कोरोना वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा भारत में 807 यूके वेरिएंट, 47 साउथ अफ्रीकन वेरिएंट और 1 ब्राजीलियन वेरिएंट मिला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर कोरोना की स्थिति के मद्देनजर जिला स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र (1)
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र (2)
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र (3)

पढ़ें :- फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित, पीएम ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना

राजेश भूषण ने जानकारी दी कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना टीका लगावा सकेंगे. लोग इसके लिए ऑनलाइन पंजियन करवा सकते हैं या फिर 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं.

क्या महाराष्ट्र सरकार 'डोर टू डोर टीकाकरण' करना चाहती है? इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा, आज तक हमें महाराष्ट्र सरकार से कोई विशेष अनुरोध नहीं मिला है. भारत में हम यूनिवर्सल टीकाकरण करते हैं लेकिन अब तक डोर टू डोर टीकाकरण नहीं किया है.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हुई है. यह 4% से ज्यादा है. मौतों की संख्या 1,62,000 है. रिकवरी रेट 94% है. 10 जिले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से 8 ज़िले महाराष्ट्र के हैं.

महाराष्ट्र में 3,37,928 सक्रिय मामले हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे. आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मौत के मामले सामने आते थे जो बढ़कर 118 हो गए हैं.

उन्होंने कहा, पंजाब की पॉजिटिविटी रेट लगभग 9% है. इसका अर्थ यह है कि आप पर्याप्त संख्या में टेस्ट नहीं कर रहे हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं आप उन्हें न तो चिन्हित कर पा रहे हैं और ना ही आप उन्हें आइसोलेट कर पा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिले हैं जिनमें से आठ जिले महाराष्ट्र से हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, वहां जांच को तेजी से बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.

कोरोना वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा भारत में 807 यूके वेरिएंट, 47 साउथ अफ्रीकन वेरिएंट और 1 ब्राजीलियन वेरिएंट मिला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर कोरोना की स्थिति के मद्देनजर जिला स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र (1)
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र (2)
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का पत्र (3)

पढ़ें :- फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित, पीएम ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना

राजेश भूषण ने जानकारी दी कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना टीका लगावा सकेंगे. लोग इसके लिए ऑनलाइन पंजियन करवा सकते हैं या फिर 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं.

क्या महाराष्ट्र सरकार 'डोर टू डोर टीकाकरण' करना चाहती है? इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा, आज तक हमें महाराष्ट्र सरकार से कोई विशेष अनुरोध नहीं मिला है. भारत में हम यूनिवर्सल टीकाकरण करते हैं लेकिन अब तक डोर टू डोर टीकाकरण नहीं किया है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.