ETV Bharat / bharat

भारत में 54 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से करीब 83.3 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में हैं.

covid vaccination in india
अब तक कुल 20,06,72,589 नमूनों की जांच हुई
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक 54 लाख से अधिक लोगों को कोविड 19 रोधी टीका लगाया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 54,16,849 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है, जिनमें से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 6,73,542 लोगों को टीका लगाया गया है. इसके बाद महाराष्ट्र में 4,34,943, राजस्थान में 4,14,422 और कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को टीका लगाया गया है.

इसने एक बयान में कहा कि भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने केवल 21 दिन में 50 लाख से अधिक लोगों का कोविड 19 टीकाकरण किया है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 10,502 सत्रों में 4,57,404 लोगों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 1,06,303 सत्र आयोजित हो चुके हैं. जिन लोगों को पिछले 24 घंटे में टीका लगाया गया है, उनमें 3,01,537 स्वास्थ्यकर्मी और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले 1,55,867 कर्मी हैं.

पढ़ें: छोटी वैक्सीन बड़ी जिम्मेदारी, चीन का योगदान 1 करोड़ टीके से ज्यादा

इसने बताया कि अब तक कुल 20,06,72,589 नमूनों की जांच हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से करीब 83.3 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,54,918 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 95 और लोगों की मौत हो गई.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक 54 लाख से अधिक लोगों को कोविड 19 रोधी टीका लगाया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 54,16,849 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है, जिनमें से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 6,73,542 लोगों को टीका लगाया गया है. इसके बाद महाराष्ट्र में 4,34,943, राजस्थान में 4,14,422 और कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को टीका लगाया गया है.

इसने एक बयान में कहा कि भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने केवल 21 दिन में 50 लाख से अधिक लोगों का कोविड 19 टीकाकरण किया है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 10,502 सत्रों में 4,57,404 लोगों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 1,06,303 सत्र आयोजित हो चुके हैं. जिन लोगों को पिछले 24 घंटे में टीका लगाया गया है, उनमें 3,01,537 स्वास्थ्यकर्मी और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले 1,55,867 कर्मी हैं.

पढ़ें: छोटी वैक्सीन बड़ी जिम्मेदारी, चीन का योगदान 1 करोड़ टीके से ज्यादा

इसने बताया कि अब तक कुल 20,06,72,589 नमूनों की जांच हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से करीब 83.3 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,54,918 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 95 और लोगों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.