नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना महमारी के कारण देश के 146 जिले खास चिंता के केंद्र हैं. इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक है.
वर्तमान में 21.97 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोरोना मृत्यु दर में गिरावट का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि 87 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है.
उन्होंने कहा, रिकवरी दर 85% है. मृत्यु दर 1.17% है.
देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं. देश में लगभग 87% स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज दी जा चुकी है. देश में 79% फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज मिल चुकी है.
राजेश भूषण ने कहा, वैक्सीन निर्माता अपने 50% डोज भारत सरकार को उपलब्ध कराएंगे. बाकी 50% डोज भारत सरकार के अलावा अन्य चैनलों में उपलब्ध करा सकेंगे.
पढ़ें :- भयावह स्थिति: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 2,95,041 लोग संक्रमित
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.