नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी है, कई त्योहारों के कारण सितंबर और अक्टूबर महामारी प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण हैं. कोविड-19 के टीके रोग में सुधार के लिए हैं, न कि रोग को रोकने के लिए, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग करना बहुत जरूरी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 46,000 नए मामले सामने आए. इनमें से 58% मामले केरल से सामने आए हैं. बाकी राज्यों में अभी भी कोविड के मामलों में गिरावट देखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते कुल कोविड-19 मामलों में से 58.4 फीसदी केरल में सामने आए. केरल एकमात्र राज्य है जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है, जबकि चार राज्यों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या दस हजार से एक लाख तक है.
स्वास्थ्य सचिन ने कहा कि कोविड-19 सरकार ने बताया कि भारत के 41 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है.
उन्होंने कहा कि भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ऐसे राज्य हैं जिसमें कोविड के सक्रिय मामले 10,000 से 1,00,000 के बीच हैं. देश में कुल सक्रिय मामलों का केरल में 51%, महाराष्ट्र में 16% और बाकी 3 राज्य(कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश) का 4%-5% योगदान है.
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 80 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई है. आज अब तक 47 लाख डोज़ दी गई. देश में अब तक 60 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोविड-19 के 46,164 नए मामले, 607 मौतें
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 25 अगस्त तक कुल 51,31,29,378 नमूनों की जांच की गई थी. इनमें से बुधवार को 17,87,283 नमूनों की जांच की गई है.
केरल में कोविड के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 31,000 से अधिक हो गई. राज्य में 19.03 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 215 मौतें दर्ज की गईं. बता दें कि सकारात्मकता का साप्ताहिक दर वर्तमान में 1.92 प्रतिशत है, जो पिछले 61 दिनों में तीन प्रतिशत से कम रिकार्ड किया गया है. वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 2.10 प्रतिशत है, जो पिछले 30 दिनों में तीन प्रतिशत से कम है.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत हिस्सा है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 से उपचाराधीन दर 97.63 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 34,159 उपराचाधीन मरीजों के साथ कुल संख्या बढ़कर 3,17,88,440 हो गई है.
(एजेंसी)