रायपुर: हाल ही में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि आज उन्होंने कहा है कि, मुख्यमंत्री का चेहरा भूपेश बघेल होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सिंहदेव का बयान चौंकाने वाला है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि, शायद सिंहदेव ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले का मुद्दा भूल गए हैं.
"बघेल होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा": टीएस सिंहदेव ने कहा "जनता विकल्पों में बेस्ट विकल्प को देखती है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे. ऐसा कोई कारण नहीं दिख रहा है कि, वह चुनाव का चेहरा नहीं रहेंगे. इस बार भारतीय जनता पार्टी का चेहरा नहीं दिख रहा है. पहले कांग्रेस के लिए कहा जाता था कि रमन सिंह स्थापित चेहरा है. कांग्रेस के पास कोई भी चेहरा नहीं. मतदाताओं ने कांग्रेस को मौका दिया और बहुत बड़ा विश्वास कांग्रेस पर जताया. "
सिंहदेव ने आगे कहा कि" अब बात उल्टी हो गई है. कांग्रेस के पास एक चेहरा है. विपक्ष के पास चेहरा नहीं दिख रहा. कांग्रेस ने किसानों और अन्य वर्ग के लिए अन्य नीतियों के माध्यम से काम किया है. इसमें हमारी कुछ कमियां भी हो सकती है. विधानसभा चुनाव में मतदाता यह तय करेंगे और अपना वोट देंगे. एक निष्पक्ष विश्लेषक के रूप में मुझे लगता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है."
"हाईकमान की तरफ से होता है फैसला" : छतीसगढ़ में चेहरे और टीम बदलाव को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि "हाई कमान परिस्थिति को देखते हुए फैसला लेते हैं. जो टीम चल रही है, उसे बदलना है. अगर जीत रहे हैं, तो कोई परिवर्तन नहीं किया जाता. जिस तरह से फीडबैक मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से आ रही है. ऐसे में बदलाव करने की बात ही नहीं है. इस तरह की दोनों बातें हाईकमान तक जा रही हैं. निर्णय करेंगे कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना है या नहीं बदलना है."
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Election छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक वोटर्स पर कांग्रेस बीजेपी की नजर !
किसी पर हाथ उठाना गलत: बृहस्पति सिंह के बैंक कर्मी से मारपीट मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि "कोई भी ऐसा करे, ये उचित नहीं है. कहीं कमी या गलतियां हो. कर्मचारी, अधिकारी के काम में गलतियां आ गई हो तो उसका हल हाथ उठाना नहीं होता. हम प्रजातंत्र में इसलिए आए हैं. हम सब एक बराबर हैं. नियम कानून से काम होंगे. हाथ उठाना और पैर चलाना, प्रजातंत्र में इसके लिए जगह नहीं होनी चाहिए."
शराबबंदी पर बोले सिंहदेव: शराबबंदी को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि "शराबबंदी को लेकर जब घोषणापत्र में कहा गया उस दौरान भी बहुत चिंतन किया गया. मुझे भी लोगों ने कहा है कि, अगर आप शराबबंदी करेंगे तो हम वोट नहीं देंगे. समाज में एक ऐसा वर्ग है, जो इसका सेवन करता है. शराबबंदी होनी चाहिए हम लोगों ने शराबबंदी को लेकर जनघोषणा पत्र में कहा था, लेकिन आज हम लोग शराबबंदी नहीं कर पाए हैं."