, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीके, बजट पर प्रेस वार्ता, बजट को लेकर प्रेस वार्ता, कोरोना वैक्सीनेशन से भारत में एक भी मौत नहीं, कोरोना पर हर्षवर्धन", "primaryImageOfPage": { "@id": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10636125-thumbnail-3x2-harshvardhan.jpg" }, "inLanguage": "hi", "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "contentUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10636125-thumbnail-3x2-harshvardhan.jpg" } } }
, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीके, बजट पर प्रेस वार्ता, बजट को लेकर प्रेस वार्ता, कोरोना वैक्सीनेशन से भारत में एक भी मौत नहीं, कोरोना पर हर्षवर्धन", "articleSection": "bharat", "articleBody": "केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने 2021-22 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 30 प्रतिशत तक बढ़ाया है. उनका मानना है कि इससे दोनों विभागों को बहुत फायदा होगा. बिंदुवार पढ़ें प्रेस वार्ताइस बार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है. This year, we have increased the budget by 30% of Department of Science & Technology and Ministry of Earth Sciences put together for 2021-22 as compared to the revised estimate of 2020-21: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/hJncd8nuD5— ANI (@ANI) February 15, 2021 वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष, हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 2021-22 के लिए एक साथ 30 फीसदी की बढ़ोतरी की है. Allocation to the health sector for 2020-21 is 1.8% of GDP: Union Health Ministry pic.twitter.com/jbFItGEl5d— ANI (@ANI) February 15, 2021 उन्होंने कहा कि 2020-21 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित बजट जीडीपी का 1.8 प्रतिशत है. We will be in a situation to administer vaccines to those above 50 years of age in March: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan#COVID19 pic.twitter.com/619iBh0hPS— ANI (@ANI) February 15, 2021 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाने की स्थिति में होंगे. In the last 7 days, no new cases of COVID19 have been reported in 188 districts of the country: Union Health Minister https://t.co/Sr6f9QzIBI— ANI (@ANI) February 15, 2021 हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 7 दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं. It is crucial that people continue to follow COVID appropriate behaviour which I had called social vaccine, along with real vaccine: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/8fbYJbHHNl— ANI (@ANI) February 15, 2021 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं, मैंने उसे सामाजिक टीके के साथ-साथ असली टीका कहा था. आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है। 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं। मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन pic.twitter.com/KbHMq07Vki— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 उन्होंने कहा कि आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं. 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी भी जा चुकी है. 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं. मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे. देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है। उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन https://t.co/BzjUpqLNlK— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है. I believe, if the dream of 'Health for All' is ever to be fulfilled in world, its model will be developed in India. Our holistic approach, ancient medical wisdom, other health facilities & systems collectively will make a model emulatable for the world: Union Min Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/IIzC1DnmJv— ANI (@ANI) February 15, 2021 हर्षवर्धन ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर 'हेल्थ फॉर ऑल' का सपना दुनिया में कभी पूरा होगा, तो इसका मॉडल भारत में ही विकसित किया जाएगा. हमारा समग्र दृष्टिकोण, प्राचीन चिकित्सा ज्ञान अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रणालियां सामूहिक रूप से दुनिया के लिए एक आदर्श बनेगी. देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए। इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए। इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है। दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है। पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन pic.twitter.com/3e3IdvYjgA— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए हैं. इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए. इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है. दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है. पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है. पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है। 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया। पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन https://t.co/8ajCt2giLe— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है. 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया. पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया. Covid strengthened country's health potential. We turned a crisis into opportunity. From 1 lab to 2,500 labs, we improved. Genome sequencing, which is being talked about now, has been in Indian labs since May-June last year: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/hj8WjxzaRz— ANI (@ANI) February 15, 2021 हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड ने देश की स्वास्थ्य क्षमता को मजबूत किया है. हमने संकट को अवसर में बदल दिया. 1 लैब से 2,500 लैब तक हमने सुधार किया. जीनोम अनुक्रमण, जिसके बारे में अभी बात की जा रही है, पिछले साल मई-जून से भारतीय प्रयोगशालाओं में है. Not one death reported due to Covid-19 vaccination. If there's death after vaccination, it's being investigated. Even routine side effects have a negligible number. Relevant stakeholders working on post-Covid symptoms: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/wsIZCH3TjW— ANI (@ANI) February 15, 2021 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के कारण किसी की मौत की सूचना नहीं है. यदि टीकाकरण के बाद मृत्यु होती है, तो इसकी जांच की जा रही है. यहां तक कि रूटीन साइड इफेक्ट्स की संख्या नगण्य है.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/health-minister-harsh-vardhan-press-conference-on-budget/na20210215161745790", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2021-02-15T16:17:47+05:30", "dateModified": "2021-02-15T18:14:42+05:30", "dateCreated": "2021-02-15T16:17:47+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10636125-thumbnail-3x2-harshvardhan.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/health-minister-harsh-vardhan-press-conference-on-budget/na20210215161745790", "name": "मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीके लगेंगे: हर्षवर्धन", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10636125-thumbnail-3x2-harshvardhan.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10636125-thumbnail-3x2-harshvardhan.jpg", "width": 1200, "height": 900 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / bharat

मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीके लगेंगे: हर्षवर्धन - कोरोना वैक्सीनेशन से भारत में एक भी मौत नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

Harsh Vardhan press conference on budget
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की बजट को लेकर प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:14 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने 2021-22 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 30 प्रतिशत तक बढ़ाया है. उनका मानना है कि इससे दोनों विभागों को बहुत फायदा होगा.

बिंदुवार पढ़ें प्रेस वार्ता

  • इस बार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है.
    • This year, we have increased the budget by 30% of Department of Science & Technology and Ministry of Earth Sciences put together for 2021-22 as compared to the revised estimate of 2020-21: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/hJncd8nuD5

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष, हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 2021-22 के लिए एक साथ 30 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
  • उन्होंने कहा कि 2020-21 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित बजट जीडीपी का 1.8 प्रतिशत है.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाने की स्थिति में होंगे.
  • हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 7 दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं.
    • It is crucial that people continue to follow COVID appropriate behaviour which I had called social vaccine, along with real vaccine: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/8fbYJbHHNl

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं, मैंने उसे सामाजिक टीके के साथ-साथ असली टीका कहा था.
    • आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है। 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं। मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन pic.twitter.com/KbHMq07Vki

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उन्होंने कहा कि आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं. 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी भी जा चुकी है. 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं. मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे.
    • देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है। उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन https://t.co/BzjUpqLNlK

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है.
    • I believe, if the dream of 'Health for All' is ever to be fulfilled in world, its model will be developed in India. Our holistic approach, ancient medical wisdom, other health facilities & systems collectively will make a model emulatable for the world: Union Min Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/IIzC1DnmJv

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हर्षवर्धन ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर 'हेल्थ फॉर ऑल' का सपना दुनिया में कभी पूरा होगा, तो इसका मॉडल भारत में ही विकसित किया जाएगा. हमारा समग्र दृष्टिकोण, प्राचीन चिकित्सा ज्ञान अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रणालियां सामूहिक रूप से दुनिया के लिए एक आदर्श बनेगी.
    • देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए। इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए। इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है। दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है। पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन pic.twitter.com/3e3IdvYjgA

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए हैं. इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए. इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है. दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है. पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है.
    • पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है। 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया। पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन https://t.co/8ajCt2giLe

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है. 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया. पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया.
    • Covid strengthened country's health potential. We turned a crisis into opportunity. From 1 lab to 2,500 labs, we improved. Genome sequencing, which is being talked about now, has been in Indian labs since May-June last year: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/hj8WjxzaRz

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड ने देश की स्वास्थ्य क्षमता को मजबूत किया है. हमने संकट को अवसर में बदल दिया. 1 लैब से 2,500 लैब तक हमने सुधार किया. जीनोम अनुक्रमण, जिसके बारे में अभी बात की जा रही है, पिछले साल मई-जून से भारतीय प्रयोगशालाओं में है.
    • Not one death reported due to Covid-19 vaccination. If there's death after vaccination, it's being investigated. Even routine side effects have a negligible number. Relevant stakeholders working on post-Covid symptoms: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/wsIZCH3TjW

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के कारण किसी की मौत की सूचना नहीं है. यदि टीकाकरण के बाद मृत्यु होती है, तो इसकी जांच की जा रही है. यहां तक कि रूटीन साइड इफेक्ट्स की संख्या नगण्य है.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने 2021-22 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 30 प्रतिशत तक बढ़ाया है. उनका मानना है कि इससे दोनों विभागों को बहुत फायदा होगा.

बिंदुवार पढ़ें प्रेस वार्ता

  • इस बार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है.
    • This year, we have increased the budget by 30% of Department of Science & Technology and Ministry of Earth Sciences put together for 2021-22 as compared to the revised estimate of 2020-21: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/hJncd8nuD5

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष, हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 2021-22 के लिए एक साथ 30 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
  • उन्होंने कहा कि 2020-21 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित बजट जीडीपी का 1.8 प्रतिशत है.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाने की स्थिति में होंगे.
  • हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 7 दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं.
    • It is crucial that people continue to follow COVID appropriate behaviour which I had called social vaccine, along with real vaccine: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/8fbYJbHHNl

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं, मैंने उसे सामाजिक टीके के साथ-साथ असली टीका कहा था.
    • आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है। 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं। मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन pic.twitter.com/KbHMq07Vki

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उन्होंने कहा कि आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं. 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी भी जा चुकी है. 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं. मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे.
    • देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है। उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन https://t.co/BzjUpqLNlK

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है.
    • I believe, if the dream of 'Health for All' is ever to be fulfilled in world, its model will be developed in India. Our holistic approach, ancient medical wisdom, other health facilities & systems collectively will make a model emulatable for the world: Union Min Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/IIzC1DnmJv

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हर्षवर्धन ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर 'हेल्थ फॉर ऑल' का सपना दुनिया में कभी पूरा होगा, तो इसका मॉडल भारत में ही विकसित किया जाएगा. हमारा समग्र दृष्टिकोण, प्राचीन चिकित्सा ज्ञान अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रणालियां सामूहिक रूप से दुनिया के लिए एक आदर्श बनेगी.
    • देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए। इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए। इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है। दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है। पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन pic.twitter.com/3e3IdvYjgA

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब तक 1,09,16,589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए हैं. इनमें से 1,06,21,220 ठीक हो गए. इस वक्त देश में 97.29% की रिकवरी रेट है. दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43% हमारी है. पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है.
    • पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है। 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया। पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन https://t.co/8ajCt2giLe

      — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है. 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नही आया. पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया.
    • Covid strengthened country's health potential. We turned a crisis into opportunity. From 1 lab to 2,500 labs, we improved. Genome sequencing, which is being talked about now, has been in Indian labs since May-June last year: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/hj8WjxzaRz

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड ने देश की स्वास्थ्य क्षमता को मजबूत किया है. हमने संकट को अवसर में बदल दिया. 1 लैब से 2,500 लैब तक हमने सुधार किया. जीनोम अनुक्रमण, जिसके बारे में अभी बात की जा रही है, पिछले साल मई-जून से भारतीय प्रयोगशालाओं में है.
    • Not one death reported due to Covid-19 vaccination. If there's death after vaccination, it's being investigated. Even routine side effects have a negligible number. Relevant stakeholders working on post-Covid symptoms: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/wsIZCH3TjW

      — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के कारण किसी की मौत की सूचना नहीं है. यदि टीकाकरण के बाद मृत्यु होती है, तो इसकी जांच की जा रही है. यहां तक कि रूटीन साइड इफेक्ट्स की संख्या नगण्य है.
Last Updated : Feb 15, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.