ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पुणे में ट्रांसजेंडरों को समर्पित होगा हेल्थ क्लिनिक - test lab

महाराष्ट्र के पुणे (Pune of Maharashtra) में ट्रांसजेंडरों के लिए हेल्थ क्लिनिक खोला जाएगा. इस स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसजेंडरों को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा.

पुणे में ट्रांसजेंडरों को समर्पित होगा हेल्थ क्लिनिक
पुणे में ट्रांसजेंडरों को समर्पित होगा हेल्थ क्लिनिक
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 12:40 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में ट्रांसजेंडरों के लिए हेल्थ क्लिनिक (Health Clinic) समर्पित होगा. यह क्लिनिक पुणे (Pune) में खुलेगा. इस हेल्थ क्लिनिक में ट्रांसजेडर समुदाय (transgender community) को निःशुल्क बुनियादी सुविधाएं और इलाज मुहैया कराया जाएगा.

इन सेवाओं में परामर्श सत्र (counseling session), प्रयोगशाला परीक्षण (test lab) आदि शामिल होंगे. यह क्लिनिक 10 जुलाई से काम करेगा.

पढ़ें : कोविड वैक्सीन : पुणे और हैदराबाद में तैयार हुए दो लैब, परीक्षण में आएगी तेजी

ट्रांसजेंडर समुदाय की कार्यकर्ता सोनाली दलवी (transgender activist Sonali Dalvi) ने पहले हेल्थ क्लिनिक को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि जब ट्रांसजेंडर क्लिनिक जाते हैं तो वे पुरुष वार्ड और महिला वार्ड में नहीं रह सकते हैं. वहीं, लोगों का रवैया भी हमारे साथ कोई अच्छा नहीं होता है. अब इस क्लिनिक के खुलने के बाद उन्हें आसानी से इलाज कराने में मदद मिलेगी.

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में ट्रांसजेंडरों के लिए हेल्थ क्लिनिक (Health Clinic) समर्पित होगा. यह क्लिनिक पुणे (Pune) में खुलेगा. इस हेल्थ क्लिनिक में ट्रांसजेडर समुदाय (transgender community) को निःशुल्क बुनियादी सुविधाएं और इलाज मुहैया कराया जाएगा.

इन सेवाओं में परामर्श सत्र (counseling session), प्रयोगशाला परीक्षण (test lab) आदि शामिल होंगे. यह क्लिनिक 10 जुलाई से काम करेगा.

पढ़ें : कोविड वैक्सीन : पुणे और हैदराबाद में तैयार हुए दो लैब, परीक्षण में आएगी तेजी

ट्रांसजेंडर समुदाय की कार्यकर्ता सोनाली दलवी (transgender activist Sonali Dalvi) ने पहले हेल्थ क्लिनिक को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि जब ट्रांसजेंडर क्लिनिक जाते हैं तो वे पुरुष वार्ड और महिला वार्ड में नहीं रह सकते हैं. वहीं, लोगों का रवैया भी हमारे साथ कोई अच्छा नहीं होता है. अब इस क्लिनिक के खुलने के बाद उन्हें आसानी से इलाज कराने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.