ETV Bharat / bharat

पुणे गैंगरेप : सजा बरकरार, HC ने पीड़िता से आपत्तिजनक सवालों पर जताई नाराजगी - Bombay HC upholds pune gang rape case accused punishment

बॉम्बे हाईकोर्ट (bombay HC) ने अपहरण और गैंगरेप के दोषियों की उम्रकैद की सजा कम करने से इनकार कर दिया. यही नहीं, निचली अदालत में वकील ने ग्राफिक डिटेल दिखाकर जिस तरह से बहस की उस पर भी नाराजगी जताई.

बॉम्बे हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:44 PM IST

मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2010 के पुणे के हिंजेवाड़ी दुष्कर्म मामले में दोषियों की सजा कम करने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही निचली अदालत में सुनवाई के दौरान जिस तरह से बचाव पक्ष के वकील ने पीड़िता को ग्राफिक डिटेल दिखाकर जिस तरह से बहस की उस पर भी नाराजगी जताई.

उच्च न्यायालय ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध बढ़ रहे हैं और अदालतों को दंड देने की नीति अपनानी चाहिए. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बचाव पक्ष द्वारा पीड़िता को दिए गए ग्राफिक और विस्तृत सुझावों को भी अस्वीकार कर दिया. जस्टिस एसएस जाधव और जस्टिस एसवी कोतवाल की खंडपीठ ने कहा कि 'पीड़िता से पूछे गए सवालों में दुष्कर्म के विवरण के संबंध में दिए जा रहे सुझाव शामिल थे. इन सुझावों को शायद ही उचित जिरह कहा जा सकता है.'

अदालत ने आगे कहा, 'सुझाव देने की आड़ में, अधिनियम का ग्राफिक विवरण गवाह को दिया गया था.' पीठ ने इस तरह के सवालों की अनुमति देने वाले न्यायाधीश के 'निष्क्रिय दृष्टिकोण' पर भी निराशा व्यक्त की.

पीठ ने कहा कि 'पीड़िता जिरह के दौरान रो रही थी तो ट्रायल जज को पूछताछ रोकनी चाहिए थी. इन सवालों की अनुमति देने में विद्वान न्यायाधीश द्वारा अपनाए गए निष्क्रिय दृष्टिकोण के कारण हमें अधिक पीड़ा होती है.' पीठ ने कहा, इन सुझावों ने बुनियादी गरिमा की सभी सीमाओं को पार कर दिया. अदालत ने सुझावों पर आपत्ति न करने के लिए विशेष लोक अभियोजक की निष्क्रियता पर भी नाराजगी व्यक्त की.

ये था मामला

अप्रैल 2010 में पीड़िता का रंजीत गाडे, गणेश कांबले और सुभाष भोसले ने अपहरण कर लिया था. पीड़िता को एक सेमिनार में शामिल होना था. देर शाम वह बस स्टॉप पर थी तभी एक कार आई और ड्राइवर ने उसे लिफ्ट की पेशकश की. देर हो रही थी इसलिए उसने कार में बैठने का फैसला किया. ड्राइवर और कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति किसी बहाने उसे गैराज में ले गए. इस दौरान शंका होने पर उसने एक परिचित को फोन मिलाया लेकिन नहीं उठा. उसने उसे मैसेज किया. इसी दौरान आरोपियों का एक और साथी आ गया और पीड़िता की पिटाई की, गला दबाया. सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया फिर घर के पास फेंककर फरार हो गए. ट्रायल कोर्ट ने तीनों को दोषी ठहराया था.

पढ़ें- SC ने बॉम्बे HC के स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर फैसला सुरक्षित रखा

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 24 गवाहों का परीक्षण किया. एक आरोपी ने कहा कि पीड़िता के साथ सहमति से संबंध बनाए गए उन्हें झूठा फंसाया गया. पीड़िता प्राथमिकी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. हालांकि चिकित्सा साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने अपहरण, दुष्कर्म, धमकी देने का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा दी थी.

मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2010 के पुणे के हिंजेवाड़ी दुष्कर्म मामले में दोषियों की सजा कम करने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही निचली अदालत में सुनवाई के दौरान जिस तरह से बचाव पक्ष के वकील ने पीड़िता को ग्राफिक डिटेल दिखाकर जिस तरह से बहस की उस पर भी नाराजगी जताई.

उच्च न्यायालय ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध बढ़ रहे हैं और अदालतों को दंड देने की नीति अपनानी चाहिए. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बचाव पक्ष द्वारा पीड़िता को दिए गए ग्राफिक और विस्तृत सुझावों को भी अस्वीकार कर दिया. जस्टिस एसएस जाधव और जस्टिस एसवी कोतवाल की खंडपीठ ने कहा कि 'पीड़िता से पूछे गए सवालों में दुष्कर्म के विवरण के संबंध में दिए जा रहे सुझाव शामिल थे. इन सुझावों को शायद ही उचित जिरह कहा जा सकता है.'

अदालत ने आगे कहा, 'सुझाव देने की आड़ में, अधिनियम का ग्राफिक विवरण गवाह को दिया गया था.' पीठ ने इस तरह के सवालों की अनुमति देने वाले न्यायाधीश के 'निष्क्रिय दृष्टिकोण' पर भी निराशा व्यक्त की.

पीठ ने कहा कि 'पीड़िता जिरह के दौरान रो रही थी तो ट्रायल जज को पूछताछ रोकनी चाहिए थी. इन सवालों की अनुमति देने में विद्वान न्यायाधीश द्वारा अपनाए गए निष्क्रिय दृष्टिकोण के कारण हमें अधिक पीड़ा होती है.' पीठ ने कहा, इन सुझावों ने बुनियादी गरिमा की सभी सीमाओं को पार कर दिया. अदालत ने सुझावों पर आपत्ति न करने के लिए विशेष लोक अभियोजक की निष्क्रियता पर भी नाराजगी व्यक्त की.

ये था मामला

अप्रैल 2010 में पीड़िता का रंजीत गाडे, गणेश कांबले और सुभाष भोसले ने अपहरण कर लिया था. पीड़िता को एक सेमिनार में शामिल होना था. देर शाम वह बस स्टॉप पर थी तभी एक कार आई और ड्राइवर ने उसे लिफ्ट की पेशकश की. देर हो रही थी इसलिए उसने कार में बैठने का फैसला किया. ड्राइवर और कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति किसी बहाने उसे गैराज में ले गए. इस दौरान शंका होने पर उसने एक परिचित को फोन मिलाया लेकिन नहीं उठा. उसने उसे मैसेज किया. इसी दौरान आरोपियों का एक और साथी आ गया और पीड़िता की पिटाई की, गला दबाया. सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया फिर घर के पास फेंककर फरार हो गए. ट्रायल कोर्ट ने तीनों को दोषी ठहराया था.

पढ़ें- SC ने बॉम्बे HC के स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर फैसला सुरक्षित रखा

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 24 गवाहों का परीक्षण किया. एक आरोपी ने कहा कि पीड़िता के साथ सहमति से संबंध बनाए गए उन्हें झूठा फंसाया गया. पीड़िता प्राथमिकी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. हालांकि चिकित्सा साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने अपहरण, दुष्कर्म, धमकी देने का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.