नई दिल्ली : डेयरी फर्म हत्सुन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा में 'अरोक्या' ब्रांड के तहत पनीर पेश करके अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.
तमिलनाडु की यह कंपनी पहले से ही इस ब्रांड के तहत दूध और दही बेचती है. एक नियामकीय सूचना में, हत्सुन एग्रो ने बताया कि उसने अपने विस्तृत डेयरी उत्पादों एक नया उत्पाद 'अरोक्या' पनीर पेश किया है. कंपनी के अध्यक्ष आरजी चंद्रमोगन ने कहा, आरोक्या पनीर हमारे डेयरी उत्पाद खंड में एक महत्वपूर्ण ब्रांड विस्तार है.
हत्सुन एग्रो निजी क्षेत्र की एक प्रमुख डेयरी कंपनी है. यह लगभग 4,00,000 किसानों से दूध खरीदती है. यह दूध-दही के अलावा आइसक्रीम्स और पशु चारे का भी करोबार करती है.
पढ़ें :- अमूल ने दूध की कीमतों को कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया
कंपनी ने कहा कि उसके उत्पादों को दुनिया भर के 38 देशों में निर्यात किया जाता है.
हत्सुन एग्रो ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 5,575.50 करोड़ रुपये की कुल आय की तुलना में 246.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया.
(पीटीआई-भाषा)