ETV Bharat / bharat

CWG 2022: हरियाणा के पहलवानों ने लगाई मेडलों की झड़ी, 12 में से सात हरियाणा के

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 2:48 PM IST

राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth games 2022) में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी धाक जमा रहे हैं. पिछले दो दिनों से भी हरियाणा के खिलाड़ियों के पदक आने जारी है.

Common Wealth Games 2022
CWG 2022: हरियाणा के पहलवानों ने लगाई मेडलों की झड़ी, 12 में से सात हरियाणा के

चंडीगढ़: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा के पहलवानों ने पदकों की झड़ी लगाकर रख दी (Birmingham Commonwealth Games 2022 )है. कॉमनवेल्थ में प्रदेश के पहलवानों ने शनिवार 3 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज देश की झोली में डाल दिए. इसमें रवि कुमार दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने शनिवार को पीला तमगा जीता. वहीं एक दिन पहले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया भी सोना जीतने में सफल रहे थे. इस बीच बॉक्सर अमित पंघाल ने भी मेडल पक्का कर लिया. आज यानी रविवार को अमित गोल्ड के लिए अपने पंच का दम दिखाने उतरेंगे.

2 दिन में 7 गोल्ड समेत 12 मेडल- हरियाणा के धाकड़ पहलवानों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर मैदान को फतह करने की काबिलियत रखते हैं. दो दिन में हरियाणा की झोली में सात गोल्ड, दो सिल्वर (पंघाल समेत) और 3 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा अब तक 25 से ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी हासिल कर चुके हैं. इससे पहले साल 2018 के कॉमनवेल्थ में पदकों की कुल संख्या 22 थी. पुराने आंकड़ों को ध्वस्त कर अभी और कई खिलाड़ी मेडल की कतार में खड़े हैं. इस वजह से माना जा रहा है कि अभी भी भारत की झोली में कुछ गोल्ड मेडल आ सकते हैं जिसमें हॉकी, क्रिकेट के अलावा रेसलिंग और बैडमिंटन के इवेंट्स से गोल्ड की उम्मीद है.

रवि दहिया ने नाइजीरिया के पहलवान को दी शिकस्त- सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले रवि दहिया ने राष्ट्र मंडल खेल 2022 (Commonwealth games 2022) में भी देश को निराश नहीं किया और देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल (Ravi Dahiya Win Gold Medal) दिया. रवि दहिया ने शनिवार को फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. रवि का यह पहला गोल्ड है. रवि के गोल्ड पर कब्जा जमाते ही बधाइयों देने वालों का तांता लग चुका है.

अनजान चेहरे ने लगाया गोल्डन दांव- बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Games 2022) में भारत के पहलवान नवीन कुमार मलिक ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि नवीन हरियाणा के सोनीपत जिले के पुगथला गांव के रहने वाले हैं. नवीन मलिक ने जैसे ही पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से पटखनी दी तो उनके परिवार वालो और गांव के लोग सोना जीतने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. नवीन के पिता धर्मपाल का का कहना है कि हमें बेटे की उपलब्धि पर गर्व है.

धाकड़ छोरी विनेश ने कॉमनवेल्थ में लगाई गोल्ड की हैट्रिक- अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक लगा ली (Vinesh Phogat gold hat-trick) है. विनेश ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम (vinesh phogat cwg 2022)किया. इससे पहले विनेश ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था. अब विनेश का अगला टारगेट 2024 में होने वाला ओलंपिक है. विनेश अब ओलंपिक खेलों में देश के लिए सोना जीतना चाहती है. मां ने बेटी विनेश की उपलब्धि पर कहा कि मेरी बेटी शेरनी है दूध की लाज रख ली.

हरियाणा की बेटियों का भी दिखा कॉमनवेल्थ में जलवा- इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Games 2022) में शनिवार को देशवासियों की नजरें हरियाणा पहलवानों के मैच पर टिकी थी. हरियाणा के लोगों को झूमने का सबसे पहला मौका सोनीपत के फरमाणा गांव की लाडली पूजा गहलोत ने दिया. उन्होंने देश को कांस्य पदक दिलाया. पूजा के अलावा हिसार के हांसी की रहने वाली पूजा सिहाग ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता (Pooja Sihag Win Gold CWG) है. उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को 11-0 से मात दी. इसके अलावा महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीतू घणघस (Boxer Neetu Ghanghas CWG 2022) ने फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कनाडा की प्रियंका ढिल्लोन को दो राउंड में 5-0 से हराया.

मेडल टैली में पांचवें स्थान पर भारत- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया (Common Wealth Games 2022 India Medal List) है. भारत के हिस्से में अब तक कुल 40 मेडल आ चुके हैं जिसमें 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल है. वहीं मेडल टैली में 155 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर जबकि इंग्लैंड की झोली में कुल 148 मेडल आ चुके हैं. मेडल टैली में तीसरे नंबर पर कनाडा है. कनाडा के हिस्से में कुल 84 मेडल हैं जबकि चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के पास 44 पदक हैं.

चंडीगढ़: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा के पहलवानों ने पदकों की झड़ी लगाकर रख दी (Birmingham Commonwealth Games 2022 )है. कॉमनवेल्थ में प्रदेश के पहलवानों ने शनिवार 3 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज देश की झोली में डाल दिए. इसमें रवि कुमार दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने शनिवार को पीला तमगा जीता. वहीं एक दिन पहले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया भी सोना जीतने में सफल रहे थे. इस बीच बॉक्सर अमित पंघाल ने भी मेडल पक्का कर लिया. आज यानी रविवार को अमित गोल्ड के लिए अपने पंच का दम दिखाने उतरेंगे.

2 दिन में 7 गोल्ड समेत 12 मेडल- हरियाणा के धाकड़ पहलवानों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर मैदान को फतह करने की काबिलियत रखते हैं. दो दिन में हरियाणा की झोली में सात गोल्ड, दो सिल्वर (पंघाल समेत) और 3 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा अब तक 25 से ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी हासिल कर चुके हैं. इससे पहले साल 2018 के कॉमनवेल्थ में पदकों की कुल संख्या 22 थी. पुराने आंकड़ों को ध्वस्त कर अभी और कई खिलाड़ी मेडल की कतार में खड़े हैं. इस वजह से माना जा रहा है कि अभी भी भारत की झोली में कुछ गोल्ड मेडल आ सकते हैं जिसमें हॉकी, क्रिकेट के अलावा रेसलिंग और बैडमिंटन के इवेंट्स से गोल्ड की उम्मीद है.

रवि दहिया ने नाइजीरिया के पहलवान को दी शिकस्त- सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले रवि दहिया ने राष्ट्र मंडल खेल 2022 (Commonwealth games 2022) में भी देश को निराश नहीं किया और देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल (Ravi Dahiya Win Gold Medal) दिया. रवि दहिया ने शनिवार को फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. रवि का यह पहला गोल्ड है. रवि के गोल्ड पर कब्जा जमाते ही बधाइयों देने वालों का तांता लग चुका है.

अनजान चेहरे ने लगाया गोल्डन दांव- बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Games 2022) में भारत के पहलवान नवीन कुमार मलिक ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि नवीन हरियाणा के सोनीपत जिले के पुगथला गांव के रहने वाले हैं. नवीन मलिक ने जैसे ही पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से पटखनी दी तो उनके परिवार वालो और गांव के लोग सोना जीतने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. नवीन के पिता धर्मपाल का का कहना है कि हमें बेटे की उपलब्धि पर गर्व है.

धाकड़ छोरी विनेश ने कॉमनवेल्थ में लगाई गोल्ड की हैट्रिक- अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक लगा ली (Vinesh Phogat gold hat-trick) है. विनेश ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम (vinesh phogat cwg 2022)किया. इससे पहले विनेश ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था. अब विनेश का अगला टारगेट 2024 में होने वाला ओलंपिक है. विनेश अब ओलंपिक खेलों में देश के लिए सोना जीतना चाहती है. मां ने बेटी विनेश की उपलब्धि पर कहा कि मेरी बेटी शेरनी है दूध की लाज रख ली.

हरियाणा की बेटियों का भी दिखा कॉमनवेल्थ में जलवा- इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Games 2022) में शनिवार को देशवासियों की नजरें हरियाणा पहलवानों के मैच पर टिकी थी. हरियाणा के लोगों को झूमने का सबसे पहला मौका सोनीपत के फरमाणा गांव की लाडली पूजा गहलोत ने दिया. उन्होंने देश को कांस्य पदक दिलाया. पूजा के अलावा हिसार के हांसी की रहने वाली पूजा सिहाग ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता (Pooja Sihag Win Gold CWG) है. उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को 11-0 से मात दी. इसके अलावा महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीतू घणघस (Boxer Neetu Ghanghas CWG 2022) ने फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कनाडा की प्रियंका ढिल्लोन को दो राउंड में 5-0 से हराया.

मेडल टैली में पांचवें स्थान पर भारत- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया (Common Wealth Games 2022 India Medal List) है. भारत के हिस्से में अब तक कुल 40 मेडल आ चुके हैं जिसमें 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल है. वहीं मेडल टैली में 155 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर जबकि इंग्लैंड की झोली में कुल 148 मेडल आ चुके हैं. मेडल टैली में तीसरे नंबर पर कनाडा है. कनाडा के हिस्से में कुल 84 मेडल हैं जबकि चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के पास 44 पदक हैं.

Last Updated : Aug 7, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.