सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गन्नौर के डबरपुर गांव निवासी सतीश कुमार ने चांद पर जमीन लेने वालों की सूची में अपना नाम शामिल कर दिया है. सतीश कुमार ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद ली है. चांद पर जमीन खरीदने के बाद उन्हें रजिस्ट्री के कागजात भी मिल गए हैं. जिसके बाद सतीश कुमार और उनके परिजनों में खुशी की लहर है.
सतीश कुमार ने न्यूयॉर्क सिटी के द लूनर रजिस्ट्री के जरिए जमीन खरीदी थी. उनका मानना है कि फिलहाल वहां रहना संभव तो नहीं लेकिन उन्होंने चांद पर जमीन का छोटा सा टुकड़ा खरीद कर अपना सपना पूरा किया है. उन्होंने इंद्रधनुषी खाड़ी में एक एकड़ जमीन ली है. सतीश कुमार ने बताया कि दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी खरीद रखी थी. जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें भी चांद पर जमीन खरीदने की जिज्ञासा हुई. जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर इस संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी.
इस बीच पता चला कि आम आदमी भी चांद पर जमीन ले सकता है. उन्होंने पिछले साल 3 अक्टूबर को अमेरिका की लूनर रजिस्ट्री के जरिए चांद पर खरीदने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और एक एकड़ जमीन के रुपये इसी दिन ऑनलाइन जमा करवा दिए. जिसके बाद उनकी चांद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी गई. शुक्रवार को सतीश के पास चांद पर हुई रजिस्ट्री के कागजात मिले हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सतीश कुमार पेशे से एक बिजनेसमैन है. वह प्रॉपर्टी एडवाइजर का काम करते हैं. सतीश ने बताया कि उनको चांद पर जमीन लेने के बाद बहुत खुशी है. वह इस जमीन को अपने परिजनों को गिफ्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- हमें धमकाने का लाइसेंस किसी के पास नहीं
ये भी पढ़ें: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग, दुनियाभर में बजा भारत के वैज्ञानिकों का डंका