ETV Bharat / bharat

हरियाणा हिमाचल की बैठक में नहीं बनी वाटर सेस पर सहमति, दोनों राज्यों के सचिव करेंगे बैठक - सुखविंदर सुक्खू मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सराकर ने हाइड्रो प्रोजेक्ट्स वाटर सेस लगाया है. इस मुद्दे पर चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के बीच अहम बैठक हुई.

haryana himachal meeting in chandigarh
haryana himachal meeting in chandigarh
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:59 PM IST

हरियाणा हिमाचल की बैठक में नहीं बनी वाटर सेस पर सहमति, दोनों राज्यों के सचिव करेंगे बैठक

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के बीच अहम बैठक हुई. बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सिर्फ पानी पर सेस के विषय पर ही नहीं बल्कि कई विषयों पर चर्चा हुई है. सीएम खट्टर ने बताया कि रेणुका, किशाऊ और लाखवार बांध के एमओयू पर भी बातचीत हुई है. इस एमओयू में केंद्रीय जल शक्ति विभाग को भी शामिल करेंगे, ताकि राज्यों को अपनी जरूरत की बिजली और पानी मिल सके. इसके अलावा बद्री धाम पर काम शुरू करने को लेकर चर्चा हुई है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पानी पर सेस को लेकर हिमाचल ने कानून बनाया है, तो हमने विधानसभा में कानून बनाकर इस फैसले का विरोध किया. अब बातचीत के जरिए इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य ऐसा कानून पास नहीं बना सकता, जिससे दूसरों राज्यों के हित प्रभावित हो. हाइड्रो कंपनी पर सेस लगाने से उनकी लागत बढ़ जाएगी जो सैद्धांतिक विषय है. जिस पर दोनों सरकारें चर्चा करेंगी. इसके अलावा पिछली सरकार में जो बातचीत हुई थी. उसको भी आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आज दोनों राज्यों के बीच पहली मुलाकात हुई है. भविष्य में आगे भी ऐसे मुलाकात होती रहेगी. केंद्र सरकार ने हिमाचल से अन एलोकेटेड बिजली कोटा खत्म करने की बात कही है. इससे हरियाणा में बिजली की लागत पर असर पड़ेगा. एसवाईएल पर सीएम ने कहा कि ये हरियाणा और पंजाब का विवाद है. अगर हिमाचल का भी कोई विवाद है, तो जरूरत पड़ने पर दोनों राज्य मिलकर लड़ेंगे. सीएम ने कहा कि पड़ोसियों के संबंध हमेशा पक्के होने चाहिए.

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बताया कि 172 हाइड्रो प्रोजेक्ट पर लगाए गए सेस से हरियाणा पर कितना असर पड़ेगा. इसका आकलन अगली सचिव स्तर की होने वाली बैठक में होगा. इसके अलावा किशाऊ डैम पर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा दोनों राज्यों के बीच बॉर्डर को लेकर भी कुछ छोटे इशु हैं. जिन पर भी चर्चा हुई है. बद्दी से हिमाचल को जाने वाले एक रास्ते को हरियाणा से जोड़ने पर भी चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन्होंने कहा कि सेस लगने से हरियाणा और पंजाब पर कोई असर नहीं होगा. इसको लेकर सचिव लेवल पर बैठक होगी. सेस को लेकर कानून बन चुका है. हिमाचल सरकार किसी से झगड़ा नहीं कर रही है. सेस रिव्यू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हाइड्रो प्रोजेक्ट पर इन्वेस्ट करना चाहती है. जिसका हम स्वागत करते हैं. वहीं केंद्र की तरफ से लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ भी संवाद किया जाएगा, हमारे भी अधिकार हैं. अगर कोई कम करेगा, तो नहीं होने देंगे. हिमाचल का कानून देश के संघीय ढांचे के खिलाफ नहीं है.

हरियाणा हिमाचल की बैठक में नहीं बनी वाटर सेस पर सहमति, दोनों राज्यों के सचिव करेंगे बैठक

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के बीच अहम बैठक हुई. बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सिर्फ पानी पर सेस के विषय पर ही नहीं बल्कि कई विषयों पर चर्चा हुई है. सीएम खट्टर ने बताया कि रेणुका, किशाऊ और लाखवार बांध के एमओयू पर भी बातचीत हुई है. इस एमओयू में केंद्रीय जल शक्ति विभाग को भी शामिल करेंगे, ताकि राज्यों को अपनी जरूरत की बिजली और पानी मिल सके. इसके अलावा बद्री धाम पर काम शुरू करने को लेकर चर्चा हुई है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पानी पर सेस को लेकर हिमाचल ने कानून बनाया है, तो हमने विधानसभा में कानून बनाकर इस फैसले का विरोध किया. अब बातचीत के जरिए इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य ऐसा कानून पास नहीं बना सकता, जिससे दूसरों राज्यों के हित प्रभावित हो. हाइड्रो कंपनी पर सेस लगाने से उनकी लागत बढ़ जाएगी जो सैद्धांतिक विषय है. जिस पर दोनों सरकारें चर्चा करेंगी. इसके अलावा पिछली सरकार में जो बातचीत हुई थी. उसको भी आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आज दोनों राज्यों के बीच पहली मुलाकात हुई है. भविष्य में आगे भी ऐसे मुलाकात होती रहेगी. केंद्र सरकार ने हिमाचल से अन एलोकेटेड बिजली कोटा खत्म करने की बात कही है. इससे हरियाणा में बिजली की लागत पर असर पड़ेगा. एसवाईएल पर सीएम ने कहा कि ये हरियाणा और पंजाब का विवाद है. अगर हिमाचल का भी कोई विवाद है, तो जरूरत पड़ने पर दोनों राज्य मिलकर लड़ेंगे. सीएम ने कहा कि पड़ोसियों के संबंध हमेशा पक्के होने चाहिए.

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बताया कि 172 हाइड्रो प्रोजेक्ट पर लगाए गए सेस से हरियाणा पर कितना असर पड़ेगा. इसका आकलन अगली सचिव स्तर की होने वाली बैठक में होगा. इसके अलावा किशाऊ डैम पर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा दोनों राज्यों के बीच बॉर्डर को लेकर भी कुछ छोटे इशु हैं. जिन पर भी चर्चा हुई है. बद्दी से हिमाचल को जाने वाले एक रास्ते को हरियाणा से जोड़ने पर भी चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन्होंने कहा कि सेस लगने से हरियाणा और पंजाब पर कोई असर नहीं होगा. इसको लेकर सचिव लेवल पर बैठक होगी. सेस को लेकर कानून बन चुका है. हिमाचल सरकार किसी से झगड़ा नहीं कर रही है. सेस रिव्यू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हाइड्रो प्रोजेक्ट पर इन्वेस्ट करना चाहती है. जिसका हम स्वागत करते हैं. वहीं केंद्र की तरफ से लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ भी संवाद किया जाएगा, हमारे भी अधिकार हैं. अगर कोई कम करेगा, तो नहीं होने देंगे. हिमाचल का कानून देश के संघीय ढांचे के खिलाफ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.