चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में हाई लेवल बैठक (Haryana Government High Level Meeting) होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में किसान आंदोलन को चर्चा होगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को रास्ता खोलने (Order To Open Way Singhu Border) को कहा है. इसी को लेकर हरियाणा सरकार बैठक करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को रास्ता खुलवाने के लिए किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने के आदेश दिए हैं.
9 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. किसानों ने बॉर्डर पर दोनों तरफ का रास्ता बंद किया हुआ है. मोनिका अग्रवाल की जनहित याचिका (सिविल) नंबर-249/2021 पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए कि कुंडली-सिंघू बॉर्डर पर धरनारत किसानों से एक तरफ मार्ग छुड़वाया जाए. जिसके बाद प्रशासन से किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि वो इस बात पर सकारात्मक विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest Update: किसान और प्रशासन में इन शर्तों के साथ हुआ समझौता, धरना खत्म
इसके लिए किसान संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके जल्द प्रशासन को सूचित करेंगे. कुछ किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि एकतरफ मार्ग छोड़ने की स्थिति में उन्हें वैकल्पिक जगह उपलब्ध करवाई जाए.