ETV Bharat / bharat

बिजली विभाग ने उपभोक्ता को भेजा 69 लाख से ज्यादा का बिल - bill of more than 69 lakhs to the consumer

16 हजार रुपये का बिल ठीक कराने बिजली विभाग पहुंचे उपभोक्ता अशोक मित्तल को 69 लाख से ज्यादा का नया बिल भेजा गया है. मित्तल के मुताबिक 23 अप्रैल को उन्हें इस कनेक्शन के लिये 16 हजार रुपये का बिल आया, जो उन्हें ज्यादा लगा क्योंकि दुकान बंद थी. उन्होंने इस संबंध में बिल ठीक करने के लिये बिजली दफ्तर में आवेदन दिया था.

electricity
electricity
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:57 PM IST

जींद : हरियाणा के जींद जिले में बिजली विभाग की तरफ से भेजा गया 16 हजार रुपये का बिल एक उपभोक्ता को ज्यादा लग रहा था तो उसने बिल ठीक करने का आवेदन कर दिया, लेकिन जो नया बिल मिला उसे देख उस उपभोक्ता तो क्या बड़े बड़ों का दिल बैठ जाए. विभाग ने 69 लाख से ज्यादा का नया बिल भेज दिया वह भी इस ताकीद के साथ की देरी होने पर दो लाख का जुर्माना भी देना होगा.

उपभोक्ता अशोक मित्तल के मुताबिक उनकी शहर के पुरानी अनाज मंडी में स्थित आढ़त की दुकान पिछले साल लगे लॉकडाउन के समय से बंद पड़ी है. उन्होंने बताया कि दुकान में बिजली का 40 साल पुराना कनेक्शन है. मित्तल के मुताबिक 23 अप्रैल को उन्हें इस कनेक्शन के लिये 16 हजार रुपये का बिल आया, जो उन्हें ज्यादा लगा क्योंकि दुकान बंद थी. उन्होंने इस संबंध में बिल ठीक करने के लिये बिजली दफ्तर में आवेदन दिया था.

मित्तल ने बताया कि उनके आवेदन पर बिल ठीक होना तो दूर उल्टे उन्हें 69,53,846 रुपये का बिल भेज दिया गया. इस बिल के हिसाब से भी केवल 86 यूनिट ही बिजली उठी थी. बिल में यह भी शामिल था कि 14 जून तक बिल नहीं भरा गया जुर्माने के तौर पर 2,01,951 रुपये और जोड़ दिए जाएंगे.

पढ़ेंः बीजेपी नेता के बोल- डॉक्टर कोरोना को उतना ही जानते हैं, जितनी सोनिया गांधी हिंदी

इस मामले में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता श्यामवीर सैनी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उन्होंने कहा कि वो पता करेंगे कि अगर शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत की है या करता है तो वे सफीदों कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को इसके समाधान का निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जायेगा.

(पीटीआई-भाषा)

जींद : हरियाणा के जींद जिले में बिजली विभाग की तरफ से भेजा गया 16 हजार रुपये का बिल एक उपभोक्ता को ज्यादा लग रहा था तो उसने बिल ठीक करने का आवेदन कर दिया, लेकिन जो नया बिल मिला उसे देख उस उपभोक्ता तो क्या बड़े बड़ों का दिल बैठ जाए. विभाग ने 69 लाख से ज्यादा का नया बिल भेज दिया वह भी इस ताकीद के साथ की देरी होने पर दो लाख का जुर्माना भी देना होगा.

उपभोक्ता अशोक मित्तल के मुताबिक उनकी शहर के पुरानी अनाज मंडी में स्थित आढ़त की दुकान पिछले साल लगे लॉकडाउन के समय से बंद पड़ी है. उन्होंने बताया कि दुकान में बिजली का 40 साल पुराना कनेक्शन है. मित्तल के मुताबिक 23 अप्रैल को उन्हें इस कनेक्शन के लिये 16 हजार रुपये का बिल आया, जो उन्हें ज्यादा लगा क्योंकि दुकान बंद थी. उन्होंने इस संबंध में बिल ठीक करने के लिये बिजली दफ्तर में आवेदन दिया था.

मित्तल ने बताया कि उनके आवेदन पर बिल ठीक होना तो दूर उल्टे उन्हें 69,53,846 रुपये का बिल भेज दिया गया. इस बिल के हिसाब से भी केवल 86 यूनिट ही बिजली उठी थी. बिल में यह भी शामिल था कि 14 जून तक बिल नहीं भरा गया जुर्माने के तौर पर 2,01,951 रुपये और जोड़ दिए जाएंगे.

पढ़ेंः बीजेपी नेता के बोल- डॉक्टर कोरोना को उतना ही जानते हैं, जितनी सोनिया गांधी हिंदी

इस मामले में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता श्यामवीर सैनी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उन्होंने कहा कि वो पता करेंगे कि अगर शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत की है या करता है तो वे सफीदों कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को इसके समाधान का निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जायेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.