ETV Bharat / bharat

कांग्रेस मुख्यालय में जुटे हुड्डा के करीबी विधायक, प्रदेश प्रभारी के साथ मंथन - हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल

हरियाणा कांग्रेस ने कई अहम मुद्दों को लेकर दिल्ली में बैठक की. इस बैठक में तमाम वरिष्ठ नेता और कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाने वाले ये विधायक नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के खिलाफ खुलकर सामने आए.

कांग्रेस मुख्यालय में जुटे हुड्डा के करीबी विधायक
कांग्रेस मुख्यालय में जुटे हुड्डा के करीबी विधायक
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के 19 विधायकों ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) के साथ बैठक की. बैठक करीब एक घंटे चली. बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाने वाले ये विधायक नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के खिलाफ खुलकर सामने आए. हालांकि, बंसल ने बैठक के बाद इस मामले पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया.

यह पूछे जाने पर कि आज की बैठक में क्या चर्चा हुई, बंसल ने 'ईटीवी भारत' से कहा, 'नगरपालिका चुनाव और पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है. विधायक किसी भी संगठन के स्तंभ हैं. हम उनके विचारों को जाने बिना आगे नहीं बढ़ सकते. मैंने उन्हें आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने को कहा, ताकि हम पार्टी आलाकमान को इसके बारे में जानकारी दे सकें.'

बैठक में ये विधायक रहे मौजूद

आज बंसल से मिलने वाले विधायकों में रघुबीर कादियान, जगबीर मलिक, आफताब अहमद, गीता भुक्कल, धर्म सिंह छोकर, इंदु राज नरवाल और कई अन्य शामिल हैं. बैठक में आगामी चुनाव के अलावा प्रखंड और जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा की गई.

ईटीवी भारत से बातचीत

जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहते : बंसल

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा, 'मैं मानता हूं कि यह बहुत लंबे समय से लंबित है. हम इस पर अपने नेताओं के विचार भी ले रहे हैं. हम जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहते हैं जिसके लिए हमें बाद में पछताना पड़े.' संगठनात्मक विस्तार के लिए कुमारी शैलजा ने प्रखंड और जिला स्तर पर नियुक्ति के लिए राज्य के प्रमुख नेताओं से सुझावों की सूची मांगी है.

निकाय पंचायत पर बोले, सक्रियता बढ़ाएंगे

निकाय- पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा अभी हुई है. कोविड में सबकुछ स्थिर था. कोविड में जिस तरीके से सक्रियता होनी चाहिए थी, ईमानदारी से कहा जाए तो वह नहीं हुई थी. हम लोग इंतजार कर रहे थे कि घोषणा हो. अब पार्टी के घटक से रायशुमारी कर आगे बढ़ेंगे. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.

पढ़ें- आधी रात क्या हुई बात : गृह मंत्री शाह और नड्डा से मिले उत्तराखंड के सीएम तीरथ

नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के 19 विधायकों ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) के साथ बैठक की. बैठक करीब एक घंटे चली. बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाने वाले ये विधायक नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के खिलाफ खुलकर सामने आए. हालांकि, बंसल ने बैठक के बाद इस मामले पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया.

यह पूछे जाने पर कि आज की बैठक में क्या चर्चा हुई, बंसल ने 'ईटीवी भारत' से कहा, 'नगरपालिका चुनाव और पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है. विधायक किसी भी संगठन के स्तंभ हैं. हम उनके विचारों को जाने बिना आगे नहीं बढ़ सकते. मैंने उन्हें आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने को कहा, ताकि हम पार्टी आलाकमान को इसके बारे में जानकारी दे सकें.'

बैठक में ये विधायक रहे मौजूद

आज बंसल से मिलने वाले विधायकों में रघुबीर कादियान, जगबीर मलिक, आफताब अहमद, गीता भुक्कल, धर्म सिंह छोकर, इंदु राज नरवाल और कई अन्य शामिल हैं. बैठक में आगामी चुनाव के अलावा प्रखंड और जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा की गई.

ईटीवी भारत से बातचीत

जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहते : बंसल

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा, 'मैं मानता हूं कि यह बहुत लंबे समय से लंबित है. हम इस पर अपने नेताओं के विचार भी ले रहे हैं. हम जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहते हैं जिसके लिए हमें बाद में पछताना पड़े.' संगठनात्मक विस्तार के लिए कुमारी शैलजा ने प्रखंड और जिला स्तर पर नियुक्ति के लिए राज्य के प्रमुख नेताओं से सुझावों की सूची मांगी है.

निकाय पंचायत पर बोले, सक्रियता बढ़ाएंगे

निकाय- पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा अभी हुई है. कोविड में सबकुछ स्थिर था. कोविड में जिस तरीके से सक्रियता होनी चाहिए थी, ईमानदारी से कहा जाए तो वह नहीं हुई थी. हम लोग इंतजार कर रहे थे कि घोषणा हो. अब पार्टी के घटक से रायशुमारी कर आगे बढ़ेंगे. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.

पढ़ें- आधी रात क्या हुई बात : गृह मंत्री शाह और नड्डा से मिले उत्तराखंड के सीएम तीरथ

Last Updated : Jul 1, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.