ETV Bharat / bharat

पुलिस और पहलवानों की झड़प पर बोले हरियाणा के सीएम- ये विषय हरियाणा से जुड़ा नहीं, दिल्ली पुलिस कर रही जांच

बुधवार रात खबर आई कि दिल्ली पुलिस और जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के बीच झड़प हुई. पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया. इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.

manohar lal statement on wrestlers
manohar lal statement on wrestlers
author img

By

Published : May 4, 2023, 3:24 PM IST

पुलिस और पहलवानों की झड़प पर बोले हरियाणा के सीएम, देखें वीडियो

करनाल: दिल्ली जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. भारतीय कुश्ती महांसघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके चलते पहलवान बृजभूषण के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बुधवार रात खबर सामने आई कि दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हुई. पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया. जिसके बाद से मामला तूल पकड़ रहा है. अब इस पूरे मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.

मनोहर लाल ने कहा कि ये विषय हरियाणा से जुड़ा नहीं है. ये दिल्ली से या फिर खिलाड़ियों की केंद्रीय टीमों से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए कह दिया है. जिसके बाद एफआईआर हो गई है. दिल्ली पुलिस उसपर जांच कर रही है. अगर प्रेशर की जगह बातचीत का रास्ता हो तो अच्छा है, क्योंकि बातचीत के रास्ते से चीजें हल होती हैं. जो आरोप लगाए गए हैं उनमें कितनी सत्यता है. ये सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में है. अब मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा, वो मान्य होगा.

बता दें कि वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. करनाल सेक्टर 9 स्थित बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल के उद्घाटन समारोह से पहले हवन किया गया. गौरतलब है कि करनाल में पहले बीजेपी का अपना कार्यालय नहीं था. बीजेपी कार्यकर्ता अभी तक किराए के कार्यालय से काम चला रहे थे. करीब तीन साल से सेक्टर9 में कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था. मुख्यमंत्री ने ही इस कार्यालय की नींव रखी थी. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के कार्यालय कर्ण कमल का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को सौंपा.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है. भारी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया है. जिसमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया, तो कई अधिकारियों को नोट करा दी गई. जो कुछ समय में निपटा दी जाएंगी. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल के जन संवाद कार्यक्रम पर तंज सकते हुए कहा था कि उनको आठ सालों बाद हरियाणा के लोगों की याद आई है. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि मैं तो ये कहता हूं कि हर पार्टी को जन संवाद करना चाहिए, ताकि वो लोगों की समस्या जान सके और लोगों के बीच में अपनी भूमिका बना सके.

उन्होंने कहा कि अगर 5 साल हर पार्टी लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी, तो निश्चित ही लोग समझ कर अपनी सरकार चुनेंगे. सीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की जमीन खिसकी हुई है, क्योंकि लोगों को अब जनसंवाद के जरिए पिछली सरकारों की बात भी पता चल रहा है और मौजूदा सरकार के बाद का भी पता चल रहा है. इस दौरान सीएम ने हरियाणा में ई टेंडरिंग के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम पूरे हरियाणा में समान विकास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवानों और पुलिस में झड़प मामला: अभय चौटाला ने खाप पंचायतों और राजनीतिक दलों की खास अपील, बोले- बड़ा कदम उठाने की जरूरत

लोग अपनी डिमांड लेकर हमारे पास आ रहे हैं. जिससे लगता है कि लोग जागरूक हो चुके हैं. वो अपने आसपास विकास चाहते हैं. जिसके चलते वो अपनी डिमांड लेकर आते हैं. चाहे वो तालाबों के सौंदर्यीकरण की बात हो, सड़कें-गलियां बनाने की बात हो, गांव में लाइट लगाने की बात हो या फिर सीसीटीवी लगाने की बात हो. पहले हम बड़े गांव में ये काम कर रहे हैं, फिर उसके बाद छोटे गांव की तरफ बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ई टेंडरिंग का बहुत से सरपंचों ने समर्थन किया है. जिससे आने वाले समय में ग्राम पंचायतों को फायदा होगा और निष्पक्ष रूप से विकास कार्य किए जाएंगे.

पुलिस और पहलवानों की झड़प पर बोले हरियाणा के सीएम, देखें वीडियो

करनाल: दिल्ली जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. भारतीय कुश्ती महांसघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके चलते पहलवान बृजभूषण के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बुधवार रात खबर सामने आई कि दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हुई. पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया. जिसके बाद से मामला तूल पकड़ रहा है. अब इस पूरे मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.

मनोहर लाल ने कहा कि ये विषय हरियाणा से जुड़ा नहीं है. ये दिल्ली से या फिर खिलाड़ियों की केंद्रीय टीमों से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए कह दिया है. जिसके बाद एफआईआर हो गई है. दिल्ली पुलिस उसपर जांच कर रही है. अगर प्रेशर की जगह बातचीत का रास्ता हो तो अच्छा है, क्योंकि बातचीत के रास्ते से चीजें हल होती हैं. जो आरोप लगाए गए हैं उनमें कितनी सत्यता है. ये सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में है. अब मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा, वो मान्य होगा.

बता दें कि वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. करनाल सेक्टर 9 स्थित बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल के उद्घाटन समारोह से पहले हवन किया गया. गौरतलब है कि करनाल में पहले बीजेपी का अपना कार्यालय नहीं था. बीजेपी कार्यकर्ता अभी तक किराए के कार्यालय से काम चला रहे थे. करीब तीन साल से सेक्टर9 में कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था. मुख्यमंत्री ने ही इस कार्यालय की नींव रखी थी. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के कार्यालय कर्ण कमल का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को सौंपा.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है. भारी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया है. जिसमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया, तो कई अधिकारियों को नोट करा दी गई. जो कुछ समय में निपटा दी जाएंगी. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल के जन संवाद कार्यक्रम पर तंज सकते हुए कहा था कि उनको आठ सालों बाद हरियाणा के लोगों की याद आई है. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि मैं तो ये कहता हूं कि हर पार्टी को जन संवाद करना चाहिए, ताकि वो लोगों की समस्या जान सके और लोगों के बीच में अपनी भूमिका बना सके.

उन्होंने कहा कि अगर 5 साल हर पार्टी लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी, तो निश्चित ही लोग समझ कर अपनी सरकार चुनेंगे. सीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की जमीन खिसकी हुई है, क्योंकि लोगों को अब जनसंवाद के जरिए पिछली सरकारों की बात भी पता चल रहा है और मौजूदा सरकार के बाद का भी पता चल रहा है. इस दौरान सीएम ने हरियाणा में ई टेंडरिंग के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम पूरे हरियाणा में समान विकास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवानों और पुलिस में झड़प मामला: अभय चौटाला ने खाप पंचायतों और राजनीतिक दलों की खास अपील, बोले- बड़ा कदम उठाने की जरूरत

लोग अपनी डिमांड लेकर हमारे पास आ रहे हैं. जिससे लगता है कि लोग जागरूक हो चुके हैं. वो अपने आसपास विकास चाहते हैं. जिसके चलते वो अपनी डिमांड लेकर आते हैं. चाहे वो तालाबों के सौंदर्यीकरण की बात हो, सड़कें-गलियां बनाने की बात हो, गांव में लाइट लगाने की बात हो या फिर सीसीटीवी लगाने की बात हो. पहले हम बड़े गांव में ये काम कर रहे हैं, फिर उसके बाद छोटे गांव की तरफ बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ई टेंडरिंग का बहुत से सरपंचों ने समर्थन किया है. जिससे आने वाले समय में ग्राम पंचायतों को फायदा होगा और निष्पक्ष रूप से विकास कार्य किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.