हल्द्वानी: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ स्थित श्रीनित्यानंद पाद गौ धाम आश्रम में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर विराट कार्यक्रम होने जा रहा है. यहां 16 सौ भक्तों द्वारा 16 करोड़ बार हरिनाम का जप किया जाएगा. ये अपने आप में ऐतिहासिक होगा. इस कार्यक्रम के लिए श्रीनित्यानंद पाद गौ धाम आश्रम ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हरिनाम का किया जाएगा जप: गौ धाम के संचालक श्रीरामेश्वर दास प्रभु जी महाराज ने कहा है कि हनुमान जयंती के मौके पर भगवान श्रीराम नाम की उपासना की जाएगी. ये श्रीहनुमान के लिए भेंट स्वरूप रहेगा. उन्होंने कहा कि हरिनाम के लिए पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. यहां 16 सौ भक्तों द्वारा 16 करोड़ बाहर हरि नाम की उपासना होगी. प्रत्येक भक्त द्वारा एक लाख बार हरिनाम का जप किया जाएगा. हरि नाम जपने वाले भक्तों को हरिनाम की 16 मालायें दी जाएंगी, जिससे मंत्रोच्चारण के साथ सभी भक्त हरिनाम का जप करेंगे, जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है. श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं.
पढ़ें-Uttarakhand Chardham Yatra शुरू होने से पहले ही रिकॉड तोड़ रजिस्टेशन, बदरी-केदार के लिए सबसे अधिक, जानें पंजीकरण का पूरा प्रोसेस
16 करोड़ हरिनाम हनुमान जी को उपहार: आश्रम के महाराज रामेश्वर दास प्रभु ने बताया कि भगवान हनुमान को श्रीराम का नाम सबसे प्रिय है. जिसको देखते हुए हनुमान जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन होना है. कार्यक्रम में भगवान हनुमान को 16 करोड़ हरिनाम भगवान हनुमान को उपहार स्वरूप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोक कल्याण, विश्व कल्याण, विश्व शांति के लिए हनुमान जयंती के मौके पर यह कार्यक्रम होना है. हरिनाम पर कार्यक्रम 6 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा जो अपने आप में अद्भुत होगा और रिकॉर्ड भी होगा. उन्होंने कहा कि हरिनाम जपने वाले श्रद्धालुओं के लिए आश्रम द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी. गौरतलब है कि गो धाम आश्रम में 15 सौ से अधिक निराश्रित गोवंश को आश्रय दिया जा रहा है. गो धाम आश्रम से श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. ऐसे में आश्रम द्वारा पहली बार इस तरह का भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है. महाराज श्रीरामेश्वर दास ने कहा कि हरे कृष्णा महामंत्र के जाप करने से प्रभु श्रीराम और माता जानकी और शेषनाग अवतार लक्ष्मण की कृपा सदैव भक्तों पर बनी रहती है. इस महामंत्र के जाप करने से लोक कल्याण और विश्व में शांति प्राप्ति होगी.