देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की मेयर के पति और अधिशासी अभियंता के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. एक तरफ लोग शीतलहर से परेशान है तो, वहीं लोग इस वीडियो को देख काफी आनंदित हो रहे है और साथ ही अपने सगे संबंधियों को फारवर्ड भी कर रहे हैं.
हरिद्वार के मेयरपति और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा वीडियो में अमृत योजना के अधिशासी अभियंता संजय सिंह पर काफी भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो अधिकारी से तू-तड़ाक से बात करते हुए देखे जा रहे हैं. मेयरपति द्वारा उन्हें थाने तक ले जाने की धमकी दी जा रही है.
मेयरपति अशोक शर्मा ने अधिशासी अभियंता पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस नेताओं के घर में पानी का कनेक्शन नहीं दे रहे हैं. हालांकि, अभियंता उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने में असक्षम दिख रहे हैं.
यह वीडियो एक वार्ड का है, जहां कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का घर है. यहां के पार्षद महावीर वशिष्ठ हैं जो, कांग्रेस से हैं. उनका आरोप है कि अमृत योजना के अधिशासी अभियंता ने उनके आसपास के इलाके में पानी की लाइन डाली है लेकिन, उन्होंने दो घरों के आगे ही लाइन डाली और उसके बाद काम बंद कर दिया.
काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार ने दूसरी गली में कार्य शुरू कर दिया. पार्षद ने जब ठेकेदार व अधिकारियों से इस बारे में बात की तो, उन्होंने कहा कि उस गली के बाद उन बचे घरों में भी पानी की लाइन डाली जाएगी. पार्षद वशिष्ठ का आरोप है कि लाइन डालते वक्त इन्होंने स्थानीय पार्षद को बुलाने के बजाए मंत्री के पीआरओ को मौके पर बुलाया और उसी के इशारे पर कार्य हो रहे हैं. पीआरओ ने ही कांग्रेस नेता के घर में पानी का कनेक्शन देने से मना कर दिया था इसीलिए ठेकेदार ने उनके घर मे पानी का लाइन नहीं दिया.
पढ़ें- देहरादून: केंद्रीय शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए बोले निशंक- मातृ भाषाओं को मिलेगी अलग पहचान
पार्षद का आरोप है कि मंत्री के पीआरओ ने कांग्रेस नेता के आगे शर्त रखी है कि आप बीजेपी ज्वॉइन कर लो, आपका काम तुरंत हो जाएगा. इस बारे में उन्होंने नौ नवंबर 2020 को हरिद्वार जिलाधिकारी को अवगत कराया था. जिलाधिकारी ने मामले में अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर कार्रवाई का आदेश भी दिया था.
हालांकि, अधिशासी अभियंता ने पहले कहा था कि पानी का कनेक्शन बाद मे डालेंगे और अब यह कह रहे हैं कि शेष दो घरों के बाहर हम पानी की लाइन डालने में असमर्थ हैं. इसको लेकर मेयर पति अशोक शर्मा अधिशासी अभियंता संजय सिंह पर भड़के, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो मे मेयरपति अधिकारी को फटकार के साथ साथ उसके पैर भी पडते दिख रहे हैं.