जालंधर : कई बार अपनी हरकतों से विवादों में रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के टर्बनेटर और गेंदबाज हरभजन सिंह (भज्जी) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार विवाद उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लेकर है.
इस बार भज्जी ने 6 जुलाई को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भिंडरावाले की एक तस्वीर पोस्ट की.
हालांकि, जब उनके पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया तो हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इसे अपने इंस्टाग्राम से हटा लिया. इसलिए उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी पहली पोस्ट के लिए माफी मांगी और लिखा कि पोस्ट उन्हें किसी ने वॉट्सएप पर भेजा था.
यह भी पढ़ें- नि:शुल्क टीकाकरण पर बाेले पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव
हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उन्होंने माफी मांगी और कहा कि वह एक सिख है और वह देश के लिए बलिदान देने वाली कौम से है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पहली पोस्ट के लिए सबसे माफी मांगते है.