देहरादून : उत्तराखंड में महामारी के दौरान लोगों की अस्पतालों में हो रही मौत विचलित करने वाली है. कुछ ऐसे ही अनुभवों से दो-चार हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज उन पलों को याद किया और अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर दुःख जताया. यह बताते-बताते वह भावुक हो गए.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज उस समय रो पड़े जब उनसे ईटीवी भारत ने अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर सरकार की तरफ से की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल पूछा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने महामारी और आपदा के कई समय देखे हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से उन्होंने अपने सामने लोगों को मरते देखा है. वह विचलित कर देने वाला है.
पढ़ें- ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि वह पिछले कई दिनों से कोटद्वार के अस्पताल में लोगों को सुविधाएं देने में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा ऐसे लोग देखें जो उनके सामने ही दम तोड़ गए. यह पल बेहद भावुक कर देने वाला है. ऐसे पल को सोच कर मन भी विचलित हो जाता है.