नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने 'कराधान विधि' (संशोधन) विधेयक, 2021’ को लोकसभा की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह इससे खुश हैं पूर्व की तिथि की कर की मांग की व्यवस्था का अंत हुआ है.
चिदंबरम ट्वीट करते हुए कहा है पूर्व की तिथि कर की मांग की व्यवस्था को वापस लिए जाने पर मैं खुश हूं कि हमने उस मुद्दे का पटाक्षेप किया है जो हमें आठ वर्ष से परेशान कर रहा था.
आपको बता दें कि लोकसभा ने विपक्षी दलों के शोर शराबे के बीच शुक्रवार को ‘कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021' को मंजूरी प्रदान कर दी है.
जिसमें भारतीय परिसंपत्तियों के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण पर कर लगाने के लिए पिछली तिथि से लागू कर कानून, 2012 के जरिए की गई मांगों को वापस लिया जाएगा.इसके तहत केयर्न एनर्जी और वोडाफोन जैसी कंपनियों से पूर्व की तिथि से की गई कर की मांग को वापस लिया जाएगा.
इसे भी पढ़े-जम्मू और कश्मीर: राहुल गांधी 9 अगस्त को श्रीनगर जाएंगे
(पीटीआई-भाषा)