ETV Bharat / bharat

थाई स्पा के रूम में तय होता एक्स्ट्रा सर्विस "हैप्पी एंडिंग" का रेट - थाई स्पा लखनऊ

थाईलैंड की युवती की मौत के बाद लखनऊ में अवैध रूप से चल रहे कई थाई स्पा सेंटरों का पता चला है. हालांकि, कोरोना कॉल में आंशिक लॉकडाउन के चलते कारोबार तो बंद चल रहा है. मगर संचालक चोरी छिपे हाई-प्रोफाइल वीवीआईपी ग्राहकों से मोटी रकम लेकर होम सर्विस उपलब्ध कर रहे हैं.

Happy Ending Massage Lucknow thai spa
थाई महिला की मौत
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:45 AM IST

लखनऊः कोरोना से संक्रिमत होकर जान गंवाने वाली थाईलैंड की युवती की मौत के बाद शहर में अवैध रूप से चल रहे कई थाई स्पा सेंटरों के कारोबार का भी पता चला है. जांच में शामिल सूत्रों की मानें तो थाई स्पा सेंटरों में 30 मिनट 'हैप्पी ऑवर्स' मसाज के लिए पूछती हैं और ग्राहक के हां कहने पर हैप्पी एंडिंग मसाज दिया जाता है. हालांकि, कोरोना कॉल में आंशिक लॉकडाउन के चलते कारोबार तो बंद चल रहा है. मगर संचालक चोरी छिपे हाई-प्रोफाइल वीवीआईपी ग्राहकों से मोटी रकम लेकर होम सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं. इसमें 15-20 हजार रुपये में बुकिंग करते हैं और युवतियों को 25-30 हजार रुपये मेहनताना दिया जाता है. इस कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो सूबे की राजधानी में रोजाना करीब चार से पांच करोड़ का धंधा होता है.

देखें रिपोर्ट

रूम में ही तय होता है एक्स्ट्रा सर्विस 'हैप्पी एंडिंग' का रेट

पूछताछ में हुए खुलासे में लखनऊ के विभिन्न इलाकों में स्थित चार स्पा सेंटरों के संचालक और काम करने वाली स्पा गर्ल से पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बातचीत पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक, मसाज गर्ल्स एक्स्ट्रा सर्विस के कई रेट ग्राहक के सामने रखती हैं. लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में चल रहे एक स्पा सेंटर के पूर्व संचालक बताते हैं कि आमतौर से ग्राहक को एक्स्ट्रा सर्विस 'हैप्पी एंडिंग' के दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक बताए जाते हैं. इसमें सौदेबाजी भी होती है. कई बार यह भी होता है कि मसाज का समय पूरा होने के बाद ग्राहक तय राशि देने से मना कर देता है.

Happy Ending Massage Lucknow thai spa
थाई महिला की मौत

लंबी टांग वाली थाई लड़कियों की ज्यादा डिमांड

बताया कि थाईलैंड की लंबी टांगों वाली लड़कियों की डिमांड ज्‍यादा है. ग्राहक ऐसी लड़कियों की डिमांड ज्यादा करते हैं. इससे पूर्व थाईलैंड से कम कद काठी की युवतियां मसाज का काम करने भारत आईं थी. कुछ दिनों के बाद उन्हें वापस थाईलैंड भेज दिया गया था. इसके बाद स्पा सेंटर में लंबे कद काठी की युवतियां मसाज के लिए थाईलैंड से मंगवाई गई थी.

टूरिस्ट और बिजनेस वीजा पर आती हैं थाई लड़कियां

स्पा के पूर्व संचालक ने बताया कि ब्रोकर ऑनडिमांड थाईलैंड से लड़कियों को बुलाता है. थाई लड़कियां टूरिस्ट और बिजनेस वीजा पर भारत आती हैं. भारत आने के कई रास्ते हैं. एक शिप से वो थाईलैंड से भारत के पश्चिम बंगाल आती हैं. वहां से उन्हें प्लेसमेंट एजेंसी में काम करने वाले ब्रोकर देश के अलग-अलग महानगरों के साथ सेंटरों में काम करने के बहाने भेज देते हैं.

30 हजार वेतन और चावल देते हैं स्पा संचालक

स्पा सेंटर चला रहे एक संचालक की मानें तो थाई लड़कियां ब्रोकरों के जरिए कि भारत आती हैं. थाईलैंड से बुलाई गई लड़कियां का वेतन 25-30 हजार होता है. अन्य सुविधाओं के नाम पर उन्हें रहने का ठिकाना और चावल दिया जाता है. वैसे ज्यादातर स्पा सेंटर के संचालक लड़कियों को चोरी छिपे स्पा सेंटर में ही रोकते हैं. उन्हें ज्यादा बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है. यदि उन्हें बीमारी या अन्य कोई समस्या आई तो काले शीशे लगे लग्जरी गाड़ियों से उन्हें भेजा जाता है फिर तुरंत वापस स्पा सेंटर भेज दिया जाता है.

कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली

डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन मामले की मानें तो थाईलैंड की युवती की मौत के मामले की जांच की जा रही है. एजेंट सलमान समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं. बताए गए तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है. कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

लखनऊः कोरोना से संक्रिमत होकर जान गंवाने वाली थाईलैंड की युवती की मौत के बाद शहर में अवैध रूप से चल रहे कई थाई स्पा सेंटरों के कारोबार का भी पता चला है. जांच में शामिल सूत्रों की मानें तो थाई स्पा सेंटरों में 30 मिनट 'हैप्पी ऑवर्स' मसाज के लिए पूछती हैं और ग्राहक के हां कहने पर हैप्पी एंडिंग मसाज दिया जाता है. हालांकि, कोरोना कॉल में आंशिक लॉकडाउन के चलते कारोबार तो बंद चल रहा है. मगर संचालक चोरी छिपे हाई-प्रोफाइल वीवीआईपी ग्राहकों से मोटी रकम लेकर होम सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं. इसमें 15-20 हजार रुपये में बुकिंग करते हैं और युवतियों को 25-30 हजार रुपये मेहनताना दिया जाता है. इस कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो सूबे की राजधानी में रोजाना करीब चार से पांच करोड़ का धंधा होता है.

देखें रिपोर्ट

रूम में ही तय होता है एक्स्ट्रा सर्विस 'हैप्पी एंडिंग' का रेट

पूछताछ में हुए खुलासे में लखनऊ के विभिन्न इलाकों में स्थित चार स्पा सेंटरों के संचालक और काम करने वाली स्पा गर्ल से पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बातचीत पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक, मसाज गर्ल्स एक्स्ट्रा सर्विस के कई रेट ग्राहक के सामने रखती हैं. लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में चल रहे एक स्पा सेंटर के पूर्व संचालक बताते हैं कि आमतौर से ग्राहक को एक्स्ट्रा सर्विस 'हैप्पी एंडिंग' के दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक बताए जाते हैं. इसमें सौदेबाजी भी होती है. कई बार यह भी होता है कि मसाज का समय पूरा होने के बाद ग्राहक तय राशि देने से मना कर देता है.

Happy Ending Massage Lucknow thai spa
थाई महिला की मौत

लंबी टांग वाली थाई लड़कियों की ज्यादा डिमांड

बताया कि थाईलैंड की लंबी टांगों वाली लड़कियों की डिमांड ज्‍यादा है. ग्राहक ऐसी लड़कियों की डिमांड ज्यादा करते हैं. इससे पूर्व थाईलैंड से कम कद काठी की युवतियां मसाज का काम करने भारत आईं थी. कुछ दिनों के बाद उन्हें वापस थाईलैंड भेज दिया गया था. इसके बाद स्पा सेंटर में लंबे कद काठी की युवतियां मसाज के लिए थाईलैंड से मंगवाई गई थी.

टूरिस्ट और बिजनेस वीजा पर आती हैं थाई लड़कियां

स्पा के पूर्व संचालक ने बताया कि ब्रोकर ऑनडिमांड थाईलैंड से लड़कियों को बुलाता है. थाई लड़कियां टूरिस्ट और बिजनेस वीजा पर भारत आती हैं. भारत आने के कई रास्ते हैं. एक शिप से वो थाईलैंड से भारत के पश्चिम बंगाल आती हैं. वहां से उन्हें प्लेसमेंट एजेंसी में काम करने वाले ब्रोकर देश के अलग-अलग महानगरों के साथ सेंटरों में काम करने के बहाने भेज देते हैं.

30 हजार वेतन और चावल देते हैं स्पा संचालक

स्पा सेंटर चला रहे एक संचालक की मानें तो थाई लड़कियां ब्रोकरों के जरिए कि भारत आती हैं. थाईलैंड से बुलाई गई लड़कियां का वेतन 25-30 हजार होता है. अन्य सुविधाओं के नाम पर उन्हें रहने का ठिकाना और चावल दिया जाता है. वैसे ज्यादातर स्पा सेंटर के संचालक लड़कियों को चोरी छिपे स्पा सेंटर में ही रोकते हैं. उन्हें ज्यादा बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है. यदि उन्हें बीमारी या अन्य कोई समस्या आई तो काले शीशे लगे लग्जरी गाड़ियों से उन्हें भेजा जाता है फिर तुरंत वापस स्पा सेंटर भेज दिया जाता है.

कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली

डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन मामले की मानें तो थाईलैंड की युवती की मौत के मामले की जांच की जा रही है. एजेंट सलमान समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं. बताए गए तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है. कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.