नई दिल्ली : एंजाइम डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मासूम बेटी के इलाज के लिए एक लाचार पिता दर बदर की ठोकरें खा रहा है. बच्चे का इलाज दिल्ली के एम्स (AIIMS Delhi) में चल रहा है, जिसका सालाना खर्च करीब ढाई करोड़ रुपये हैं, जिसका वहन करना अब पिता के लिए संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए इस लाचारा पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अभिनेता सोनू सूद तक को मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली (North Western Delhi) के नेताजी सुभाष पैलेस (Netaji Subhas Palace) थाने की पुलिस आवासीय कॉलोनी में रहने वाले सुशील कुमार दिल्ली पुलिस में MTS के पद पर तैनात हैं और उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी माही सात साल की है, जिसे Mucopolysaccharidosis IV A ( MPS, IV A) एंजाइम डिसऑर्डर नामक गंभीर बीमारी है. जिसकी वजह से बच्चे का शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है. पिता बच्ची के इलाज के लिए पांच सालों से दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं.
फिलहाल, बच्चे के इलाक में सालाना करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. इस सबके बावजूद लाचार व मजबूर पिता मासूम बच्ची के इलाज के लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का ही जुगाड़ हो पाया है. बाकी के लिए अपने स्तर पर ह्यूमन फंडिंग की कौशिश की जा रही है. जिसके लिए उन्होंने अपना बैंक खाता नम्बर जारी कर प्रधानमंत्री, फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद, पुलिस अधिकारियों व दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी गुहार लगाई है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए बच्चे के पिता ने नम आंखों से बताया कि उनकी बड़ी बेटी माही शालीमार बाग के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में सेकंड क्लास में पढ़ती है और वह MPS IV A एंजाइम डिसऑर्डर नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उसके शरीर का आकार बिगड़ गया है, जिसकी वजह से बच्ची को लेकर दंपत्ति तनाव में हैं. बच्चे के इलाज के लिए उन्होंने कई अस्पतालों के चक्कर लगाए और अब एम्स अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है.
क्या है एंजाइम डिसऑर्डर ?
एंजाइम डिसऑर्डर बीमारी में बच्चे का मानसिक विकास तो होता है, लेकिन शारीरिक विकास नहीं हो पाता, साथ ही बीमारी का असर पूरे शरीर पर पड़ता है और कुछ हो सकता है, बच्ची को दो बार अटैक भी आ चुका है. अस्पताल में जाने पर सुशील कुमार को डॉक्टर ने बताया कि इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया, जापान व ब्राजील जैसे देश मिलकर दवाई बना रहे हैं और यह घातक बीमारी लाखों बच्चों में किसी एक में पाई जाती है. बीमारी का इलाज काफी महंगा है और हर साल करोड़ों रुपए की इलाज के लिए जरूरत पड़ती है.
पढ़ें : मॉनसूनी सीजन में बच्चों पर बीमारी का खतरा, पैरेंट्स को रखना होगा विशेष ख्याल
लाचार और मजबूर पिता दिल्ली पुलिस में MTS (चपरासी) के पद पर पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं. आमदनी भी इतनी नहीं है कि वह बच्ची के इलाज के लिए कुछ पैसे जुटा सकें. हालांकि, बच्ची के इलाज के लिए पिता ने अपने पुलिस अधिकारियों से लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व फिल्म अभिनेता सोनू सूद सभी से गुहार लगा रहे हैं. दिल्ली पुलिस प्रशासन की ओर से बच्ची के इलाज के लिए एक लाख रुपये लोन भी मिला है, लेकिन वह ढाई करोड़ रुपये के इलाज की रकम के सामने नाकाफी है.
बच्ची के पिता तो सभी से गुहार लगा रहे हैं और अपने स्तर पर पैसों का जुगाड़ करने में दिन रात कर दिया है. साथ ही, सात साल की मासूम बच्ची माही जिसे यह भी नहीं मालूम कि उसे क्या बीमारी है. वह भी अपने इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रही है कि उसका इलाज कराया जाए. बच्ची बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है, उसका भी सपना है कि वह अपने परिवार के साथ रहे और बड़ी होकर डॉक्टर बने.इस सबके बावजूद अभी तक कहीं से आस की किरण नहीं आई है. केवल पुलिस अधिकारियों की ओर से उन्हें इलाज के लिए आश्वासन मिला है. वह दिन रात इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस प्रशासन की ओर से बच्ची का इलाज के लिए रकम मिले और वह अपनी बच्ची का इलाज करा सके लेकिन उनके सामने समस्या यह है कि बच्ची का इलाज लंबा चलेगा और हर साल करीब ढाई करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी.
अब परेशान ओर लाचार पिता अपनी मासूम बच्ची के इलाज के लिए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फंड जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है. उन्होंने पर्चे भी छपवाए हुए हैं, जिस पर अपना अकाउंट नंबर भी दिया हुआ है, ताकि बच्चे के इलाज के लिए पैसे का जुगाड़ हो सके. बच्ची के पिता लोगों से भी गुहार लगा रहे हैं कि वह अपने छोटे से प्रयास से मासूम की मदद कर सकते हैं. जिसके लिए उनका एकाउंट एक्सिस बैंक में है और एकाउंट नंबर 120010100662147 है और जिसका IFSC Code UTI B0003330 है. खाता धारक का नाम सुशील कुमार है, साथ ही phon pay नम्बर 9625323147 है.
लाचार पिता को बच्ची के इलाज के लिए उम्मीद है कि पब्लिक फंडिंग उनके लिए सहायक साबित होगी. यदि लोग अपनी जेब से छोटी सी राशि को उनके बैंक अकाउंट में डालेंगे जो उनके लिए काफी बड़ी और फायदेमंद होगी. साथ प्रधानमंत्री कार्यालय, फिल्म अभिनेता सोनू सूद व दिल्ली पुलिस प्रशासन की ओर से बच्ची को अब इलाज के लिए किस तरह की मदद मिल पाती है.