हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- Hand Made in India की बढ़ रही डिमांड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन किया. भारत खिलौना मेला 2021 का आयोजन प्रधानमंत्री के इस विजन के अनुरूप किया गया. यह मेला 27 फरवरी से दो मार्च, 2021 तक चलेगा.
2. आरएसएस ने संस्थागत संतुलन को नष्ट कर दिया : राहुल गांधी
तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी जिन समूहों के साथ संवाद करेंगे, उनमें महिलाओं, खासकर सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछुआरों का समूह, किसानों, छात्रों समूह व पंचायत संगठन स जुड़े लोग शामिल हैं.
3. पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च
शनिवार सुबह 8ः54 बजे से पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस रॉकेट में 637 किलो के ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं. इनमें से 13 अमेरिका से हैं.
4. संदिग्ध गाड़ी केस : मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग, जब्त किए सीसीटीवी फुटेज
मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को कुछ सुराग मिले हैं. देखना होगा मुख्य आरोपी कब पकड़ा जाता है.
5. चुनाव आयोग दिल्ली के आदेश पर काम कर रहा : संजय राउत
पश्चिम बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. राउत ने कहा चुनाव आयोग दिल्ली के आदेश पर काम कर रहा है.
6. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कैबिनेट सचिव की उच्चस्तरीय बैठक आज
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए. नए मामलों का 85.75 फीसदी 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.
7. जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर
जम्मू में 'शांति सम्मेलन' में जुटे G-23 के नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया. कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद आनंद शर्मा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
8. गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : प्रचार समाप्त, मतदान 28 फरवरी को
गुजरात में विभिन्न स्थानीय निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया.राज्य निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव के लिए मतगणना दो मार्च को होगी.
9. स्पेशल डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह संभालेंगे सीआरपीएफ महानिदेशक का प्रभार
विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ कुलदीप सिंह अगले आदेश तक सीआरपीएफ महानिदेशक का दायित्व संभालेंगे.
10. पश्चिम बंगाल में बीजेपी जीतेगी 200 सीटें : रामदास अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लकेर कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 सीट से कम नहीं जीतेगी और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है.