ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी पत्रकार के आरोप पर बिफरे हामिद अंसारी, बोले- मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा - गौरव भाटिया हामिद अंसारी

भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें उन पर खुफिया जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार के साथ साझा करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आरोप लगाया है कि वह यूपीए के समय हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आया था. उसने यह भी कहा कि उसे कई खुफिया जानकारियां उपलब्ध करवाई गई थीं. कांग्रेस ने इसे भाजपा की चाल बताया है.

hamid ansari, ex vice president
हामिद अंसारी, पूर्व उप राष्ट्रपति
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:58 PM IST

नई दिल्ली : एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि उसे कई गोपनीय जानकारियां उपलब्ध करवाई गई थीं. भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार के उन दावों को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है. हामिद अंसारी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

अंसारी ने कहा, 'मीडिया के माध्यम से और भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है... ज्ञात तथ्य यह है कि भारत के वीपी द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण आम तौर पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से सरकार की सलाह पर होता है.' उन्होंने आगे कहा कि मैंने 11 दिसंबर 2010 को आतंकवाद पर सम्मेलन का उद्घाटन किया था ... जैसा कि सामान्य प्रथा है, आयोजकों द्वारा आमंत्रितों की सूची तैयार की गई होगी. मैंने उन्हें (पाकिस्तानी पत्रकार) को कभी आमंत्रित नहीं किया और न ही उनसे मिला.

  • Ex-VP & Congress leader Hamid Ansari issues a statement regarding Pak journalist Nusrat Mirza.

    "...falsehood unleashed on me in sec of media&by official spox of BJP...known fact that invitation to foreign dignitaries by VP of India is on advice of Govt generally through MEA..." pic.twitter.com/BMX1Ft50IF

    — ANI (@ANI) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पत्रकार ने कहा था कि उसने संप्रग सरकार के कार्यकाल में पाच बार भारत की यात्रा की और यहां से एकत्रित संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध करायीं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा की उस कथित टिप्पणी का भी उल्लेख किया कि उन्होंने अंसारी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा की थी और उनसे मुलाकात भी की थी. भाटिया ने कहा कि यदि तत्कालीन उपराष्ट्रपति के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी सत्ताधारी दल द्वारा उठाए गए सवालों पर चुप्पी साधे रहते हैं, तो यह इन 'पापों' के लिए उनकी स्वीकारोक्ति के समान होगा.

सोशल मीडिया पर वायरल मिर्जा के साक्षात्कार के वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लिया था, जिसे अंसारी ने भी संबोधित किया था. भाटिया ने कहा, 'भारत के लोग आपको इतना सम्मान दे रहे हैं और आप देश को धोखा दे रहे हैं. क्या यह देशद्रोह नहीं है ? सोनिया गांधी, राहुल और हामिद अंसारी को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि मिर्जा ने पाकिस्तान में एक साक्षात्कार में दावा किया है कि अंसारी ने 2005-11 के दौरान उन्हें पांच बार भारत आमंत्रित किया था और बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा की थी. भाजपा नेता ने आरोप लगाया, 'उन्होंने (मिर्जा) अंसारी से जानकारी प्राप्त की और इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया.' उन्होंने कहा कि मिर्जा को आतंकवाद के मुद्दे पर एक सेमिनार को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया गया था.

भाटिया ने कहा, 'आईएसआई के साथ सूचना साझा करने वाले एक व्यक्ति को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया. क्या आतंकवाद को समाप्त करने की कांग्रेस की यही नीति थी ? यह पार्टी की जहरीली मानसिकता है. हमारी सरकार ने आतंकवाद को उखाड़ फेंकने का सकंल्प जताया है. दूसरी तरफ, कांग्रेस की ऐसी सोच है.'

मिर्जा के दावे का हवाला देकर भाटिया ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार को सात भारतीय शहरों की यात्रा के लिए वीजा दिया गया जबकि आमतौर पर तीन शहरों के लिए ही वीजा दिया जाता है. भाजपा प्रवक्ता ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के एक पूर्व अधिकारी के उस दावे का भी उल्लेख किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ईरान के राजदूत रहने के दौरान अंसारी ने देश के हितों को नुकसान पहुंचाया था.

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई चाहती है, तो भाटिया ने कहा कि पार्टी का काम मुद्दों को उठाना है और पड़ताल करना जांच एजेसियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अंसारी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्हें पता है कि मिर्जा आईएसआई के साथ सूचनाएं साझा करते थे अथवा वह कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर यह कार्य कर रहे थे.

भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से संबंधित एक पाकिस्तानी पत्रकार के दावों के बारे में पढ़कर हैरानी हुई. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें संप्रग सरकार के दौरान दूसरा कार्यकाल मिला. क्या उस दौरान शीर्ष पदों को लेकर समझौता किया गया? यह कुछ गंभीर संदेह खड़े करता है.'

कांग्रेस ने पूरे विवाद को भाजपा की चाल बताया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा जानबूझकर किसी का चरित्र हनन करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ फैलाने में माहिर है. भाजपा और पीएम मोदी इस हद कर गिरेंगे, उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है. रमेश ने कहा कि पूरे विवाद में भाजपा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हामिद अंसारी का नाम लिया है. जबकि जिस प्रोग्राम की बात की जा रही है, उसके बारे में पूरी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है.

  • Insinuations and innuendos by a spokesperson of the BJP against Sonia Gandhi, Congress President & Hamid Ansari, former Vice-President of India, are to be condemned in the strongest possible language: Jairam Ramesh, Congress General Secretary in-charge Communications

    (File pic) pic.twitter.com/WKhjNWVttq

    — ANI (@ANI) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि उसे कई गोपनीय जानकारियां उपलब्ध करवाई गई थीं. भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार के उन दावों को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है. हामिद अंसारी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

अंसारी ने कहा, 'मीडिया के माध्यम से और भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है... ज्ञात तथ्य यह है कि भारत के वीपी द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण आम तौर पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से सरकार की सलाह पर होता है.' उन्होंने आगे कहा कि मैंने 11 दिसंबर 2010 को आतंकवाद पर सम्मेलन का उद्घाटन किया था ... जैसा कि सामान्य प्रथा है, आयोजकों द्वारा आमंत्रितों की सूची तैयार की गई होगी. मैंने उन्हें (पाकिस्तानी पत्रकार) को कभी आमंत्रित नहीं किया और न ही उनसे मिला.

  • Ex-VP & Congress leader Hamid Ansari issues a statement regarding Pak journalist Nusrat Mirza.

    "...falsehood unleashed on me in sec of media&by official spox of BJP...known fact that invitation to foreign dignitaries by VP of India is on advice of Govt generally through MEA..." pic.twitter.com/BMX1Ft50IF

    — ANI (@ANI) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पत्रकार ने कहा था कि उसने संप्रग सरकार के कार्यकाल में पाच बार भारत की यात्रा की और यहां से एकत्रित संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध करायीं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा की उस कथित टिप्पणी का भी उल्लेख किया कि उन्होंने अंसारी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा की थी और उनसे मुलाकात भी की थी. भाटिया ने कहा कि यदि तत्कालीन उपराष्ट्रपति के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी सत्ताधारी दल द्वारा उठाए गए सवालों पर चुप्पी साधे रहते हैं, तो यह इन 'पापों' के लिए उनकी स्वीकारोक्ति के समान होगा.

सोशल मीडिया पर वायरल मिर्जा के साक्षात्कार के वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लिया था, जिसे अंसारी ने भी संबोधित किया था. भाटिया ने कहा, 'भारत के लोग आपको इतना सम्मान दे रहे हैं और आप देश को धोखा दे रहे हैं. क्या यह देशद्रोह नहीं है ? सोनिया गांधी, राहुल और हामिद अंसारी को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि मिर्जा ने पाकिस्तान में एक साक्षात्कार में दावा किया है कि अंसारी ने 2005-11 के दौरान उन्हें पांच बार भारत आमंत्रित किया था और बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा की थी. भाजपा नेता ने आरोप लगाया, 'उन्होंने (मिर्जा) अंसारी से जानकारी प्राप्त की और इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया.' उन्होंने कहा कि मिर्जा को आतंकवाद के मुद्दे पर एक सेमिनार को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया गया था.

भाटिया ने कहा, 'आईएसआई के साथ सूचना साझा करने वाले एक व्यक्ति को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया. क्या आतंकवाद को समाप्त करने की कांग्रेस की यही नीति थी ? यह पार्टी की जहरीली मानसिकता है. हमारी सरकार ने आतंकवाद को उखाड़ फेंकने का सकंल्प जताया है. दूसरी तरफ, कांग्रेस की ऐसी सोच है.'

मिर्जा के दावे का हवाला देकर भाटिया ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार को सात भारतीय शहरों की यात्रा के लिए वीजा दिया गया जबकि आमतौर पर तीन शहरों के लिए ही वीजा दिया जाता है. भाजपा प्रवक्ता ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के एक पूर्व अधिकारी के उस दावे का भी उल्लेख किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ईरान के राजदूत रहने के दौरान अंसारी ने देश के हितों को नुकसान पहुंचाया था.

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई चाहती है, तो भाटिया ने कहा कि पार्टी का काम मुद्दों को उठाना है और पड़ताल करना जांच एजेसियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अंसारी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्हें पता है कि मिर्जा आईएसआई के साथ सूचनाएं साझा करते थे अथवा वह कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर यह कार्य कर रहे थे.

भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से संबंधित एक पाकिस्तानी पत्रकार के दावों के बारे में पढ़कर हैरानी हुई. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें संप्रग सरकार के दौरान दूसरा कार्यकाल मिला. क्या उस दौरान शीर्ष पदों को लेकर समझौता किया गया? यह कुछ गंभीर संदेह खड़े करता है.'

कांग्रेस ने पूरे विवाद को भाजपा की चाल बताया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा जानबूझकर किसी का चरित्र हनन करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ फैलाने में माहिर है. भाजपा और पीएम मोदी इस हद कर गिरेंगे, उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है. रमेश ने कहा कि पूरे विवाद में भाजपा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हामिद अंसारी का नाम लिया है. जबकि जिस प्रोग्राम की बात की जा रही है, उसके बारे में पूरी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है.

  • Insinuations and innuendos by a spokesperson of the BJP against Sonia Gandhi, Congress President & Hamid Ansari, former Vice-President of India, are to be condemned in the strongest possible language: Jairam Ramesh, Congress General Secretary in-charge Communications

    (File pic) pic.twitter.com/WKhjNWVttq

    — ANI (@ANI) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.