ETV Bharat / bharat

Hajj Yatra On Cycle : साइकिल से निकल पड़ा हज को, वीडियो हुआ वायरल - mecca cycle

एक व्यक्ति हज यात्रा के लिए साइकिल पर ही निकल पड़ा है. वह अफगानिस्तान का है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब उसे मदद की पेशकश की जा रही है. हालांकि, उसने कहा कि वह अपने संसाधनों का ही उपयोग करेगा. पढ़ें पूरी खबर. (Hajj Yatra On Cycle).

haj on cycle
साइकिल पर निकला हज को
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 7:33 PM IST

हैदराबाद : हर मुसलमान अपनी जिंदगी में एक बार हज की यात्रा जरूर करना चाहता है. लेकिन वहां तक कैसे पहुंचे, यह उनके पास उपलब्ध संसाधनों पर निर्भर करता है. अफगानिस्तान का एक शख्स हज यात्रा पर अपनी साइकिल से ही निकल पड़ा है. जैसे ही किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी, लोग उसे सराहने लगे. अब वह प्रेरणा भी बन गए हैं. (Hajj Yatra On Cycle).

उस व्यक्ति का नाम है नूर अहमद. वह अफगानिस्तान के हैं. साइकिल पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब अफगानिस्तान सरकार ने नूर को हवाई टिकट की पेशकश की है. हालांकि, नूर ने उस ऑफर को नकार दिया है.

नूर ने कहा कि वह अपनी यात्रा साइकिल पर ही पूरा करेगा. उसने कहा कि वह किसी से मदद नहीं मांग रहा है. वह ऊपर वाले को खुश करना चाहता है, इसलिए उसके पास जो भी साधन है, उसका ही इस्तेमाल करेगा.

आपको बता दें की 2019 में भी ऐसी ही एक खबर ब्रिटेन से आई थी. तब आठ लोगों ने साइकिल से हज की यात्रा की थी. वे दो महीने में मक्का पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : जब गुरिल्ला को साइकिल ने दिया 'धोखा' ....!

हैदराबाद : हर मुसलमान अपनी जिंदगी में एक बार हज की यात्रा जरूर करना चाहता है. लेकिन वहां तक कैसे पहुंचे, यह उनके पास उपलब्ध संसाधनों पर निर्भर करता है. अफगानिस्तान का एक शख्स हज यात्रा पर अपनी साइकिल से ही निकल पड़ा है. जैसे ही किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी, लोग उसे सराहने लगे. अब वह प्रेरणा भी बन गए हैं. (Hajj Yatra On Cycle).

उस व्यक्ति का नाम है नूर अहमद. वह अफगानिस्तान के हैं. साइकिल पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब अफगानिस्तान सरकार ने नूर को हवाई टिकट की पेशकश की है. हालांकि, नूर ने उस ऑफर को नकार दिया है.

नूर ने कहा कि वह अपनी यात्रा साइकिल पर ही पूरा करेगा. उसने कहा कि वह किसी से मदद नहीं मांग रहा है. वह ऊपर वाले को खुश करना चाहता है, इसलिए उसके पास जो भी साधन है, उसका ही इस्तेमाल करेगा.

आपको बता दें की 2019 में भी ऐसी ही एक खबर ब्रिटेन से आई थी. तब आठ लोगों ने साइकिल से हज की यात्रा की थी. वे दो महीने में मक्का पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : जब गुरिल्ला को साइकिल ने दिया 'धोखा' ....!

Last Updated : Jun 12, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.