ETV Bharat / bharat

अगर गोपीनाथ मुंडे जीवित होते तो महाराष्ट्र का मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता : Raut - Had Gopinath Munde been around Maha politics

शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे जीवित (BJP leader Gopinath Munde ) होते तो महाराष्ट्र का मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता.

sanjay raut file photo
संजय राउत
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:59 PM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे जीवित (BJP leader Gopinath Munde ) होते तो महाराष्ट्र का मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता.

दिवंगत मुंडे और प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) को शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन (alliance between Shiv Sena and BJP) के वास्तुकार के रूप में माना जाता था, जिसने 1995 में महाराष्ट्र में अपनी पहली संयुक्त सरकार बनाई थी.

गौरतलब है कि मुंडे ने 1995-1999 में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था.

राउत ने पत्रकारों से कहा, 'गोपीनाथ मुंडे ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी कि शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन न केवल जारी रहे बल्कि मजबूत बना रहे. भाजपा में मुंडे के कद का कोई नेता नहीं है जिसके साथ कोई बातचीत कर सके. वह राज्य की राजनीति और शिवसेना को बहुत अच्छी तरह समझते थे.'

मुंडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) दोनों का जन्मदिन 12 दिसंबर को होता है.

राउत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ( former Maharashtra minister Pankaja Munde) ने कहा, 'यहां तक ​​कि मुझे भी लगता है कि बालासाहेब ठाकरे और मुंडे जी आसपास होते, तो राजनीतिक परिदृश्य अलग होता. कोई भविष्य में इसके बारे में सकारात्मक सोच सकता है.'

बता दें कि मुंडे का जून 2014 में दिल्ली में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने 25 साल पहले कहा था कि बीजेपी विभाजनकारी है : शिवसेना सांसद संजय राउत

शरद पवार के बारे में राउत ने कहा कि देश में वैकल्पिक विपक्षी गठबंधन बनाने संबंधी कार्य में पवार की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा, 'भारत में रक्षा और कृषि क्षेत्रों में पवार का योगदान बहुत बड़ा है. पवार के बिना महा विकास आघाड़ी (एमवीए) प्रयोग संभव नहीं होता.'

(पीटीआई भाषा)

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे जीवित (BJP leader Gopinath Munde ) होते तो महाराष्ट्र का मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता.

दिवंगत मुंडे और प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) को शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन (alliance between Shiv Sena and BJP) के वास्तुकार के रूप में माना जाता था, जिसने 1995 में महाराष्ट्र में अपनी पहली संयुक्त सरकार बनाई थी.

गौरतलब है कि मुंडे ने 1995-1999 में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था.

राउत ने पत्रकारों से कहा, 'गोपीनाथ मुंडे ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी कि शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन न केवल जारी रहे बल्कि मजबूत बना रहे. भाजपा में मुंडे के कद का कोई नेता नहीं है जिसके साथ कोई बातचीत कर सके. वह राज्य की राजनीति और शिवसेना को बहुत अच्छी तरह समझते थे.'

मुंडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) दोनों का जन्मदिन 12 दिसंबर को होता है.

राउत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ( former Maharashtra minister Pankaja Munde) ने कहा, 'यहां तक ​​कि मुझे भी लगता है कि बालासाहेब ठाकरे और मुंडे जी आसपास होते, तो राजनीतिक परिदृश्य अलग होता. कोई भविष्य में इसके बारे में सकारात्मक सोच सकता है.'

बता दें कि मुंडे का जून 2014 में दिल्ली में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने 25 साल पहले कहा था कि बीजेपी विभाजनकारी है : शिवसेना सांसद संजय राउत

शरद पवार के बारे में राउत ने कहा कि देश में वैकल्पिक विपक्षी गठबंधन बनाने संबंधी कार्य में पवार की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा, 'भारत में रक्षा और कृषि क्षेत्रों में पवार का योगदान बहुत बड़ा है. पवार के बिना महा विकास आघाड़ी (एमवीए) प्रयोग संभव नहीं होता.'

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.