ETV Bharat / bharat

'शाहरूख के मैनेजर ने मोबाइल का सीडीआर हटाने के लिए की थी 5 लाख की पेशकश' - मनीष भंगले

क्रूज ड्रग्स मामला में एक एथिकल हैकर (ethical hacker) मनीष भंगाले ने दावा किया है कि उसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani ) ने मोबाइल के सीडीआर हटाने के लिए पांच लाख रुपये की पेशकश की.

भंगाले
भंगाले
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:53 PM IST

मुंबई : क्रूज ड्रग्स मामला में जलगांव का एक एथिकल हैकर (ethical hacker) मनीष भंगाले ने कहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani ) ने उसे मोबाइल के सीडीआर हटाने के लिए पांच लाख रुपये का ऑफर दिया. उसने यह भी दावा किया कि ददलानी ने उसे सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए यह पेशकश की.

इस संबंध में भंगाले ने मुंबई पुलिस आयुक्त (Mumbai Police Commissioner) को पत्र लिखकर मामले की गहन जांच की मांग की है. इस बीच भंगाले ने यह भी दावा किया है कि राकांपा नेता एकनाथ खडसे (NCP leader Eknath Khadse ) ने दाऊद की पत्नी के साथ बातचीत की थी.

उन्होंने कहा कि छह अक्टूबर को जलगांव आलोक जैन और शैलेश चौधरी (Alok Jain and Shailesh Chaudhary) ने मुझसे पूजा दलानी के नाम सेव किए गए नंबर का सीडीआर निकालने को कहा.

भांगले ने कहा, 'आलोक जैन और शैलेश चौधरी मुझसे मिले. उन्होंने मुझसे सीडीआर हटवाने के लिए पूछा? यह पूछकर पूजा ददलानी ने मुझे सेव किया हुआ नंबर दिखाया. उन्होंने मुझे एक व्हाट्सएप चैट का बैकअप (backup of a WhatsApp chat) भी दिखाया, जो को आर्यन खान (Aryan Khan) के नाम से सेव था.

भंगाले ने कहा, उसने मुझे यह कहते हुए 10,000 रुपये एडवांस में दिए कि अगर तुम यह काम करोगे, तो तुम्हें पांच लाख रुपये मिलेंगे. रास्ते में उन्होंने मुझे एक नंबर दिया, जो ट्रूकॉलर पर सैम डिसूजा (Sam D'Souza) के नाम से दिखाई दे रहा था.

पढ़ें - ड्रग्स केस : आर्यन खान को आज भी नहीं मिली बेल, कल दोपहर 2:30 बजे जमानत पर सुनवाई

दोनों ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) के नाम से सिम कार्ड मिल सकता है. भंगाले ने कहा कि मैंने टीवी पर प्रभाकर सेल को देखने के बाद इन चीजों पर ध्यान दिया.

मनीष भंगाले का दावा है कि आर्यन मामले में सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए मेरे पास पांच लाख रुपये का प्रस्ताव था.

उन्होंने अब इस संबंध में मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

मुंबई : क्रूज ड्रग्स मामला में जलगांव का एक एथिकल हैकर (ethical hacker) मनीष भंगाले ने कहा है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani ) ने उसे मोबाइल के सीडीआर हटाने के लिए पांच लाख रुपये का ऑफर दिया. उसने यह भी दावा किया कि ददलानी ने उसे सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए यह पेशकश की.

इस संबंध में भंगाले ने मुंबई पुलिस आयुक्त (Mumbai Police Commissioner) को पत्र लिखकर मामले की गहन जांच की मांग की है. इस बीच भंगाले ने यह भी दावा किया है कि राकांपा नेता एकनाथ खडसे (NCP leader Eknath Khadse ) ने दाऊद की पत्नी के साथ बातचीत की थी.

उन्होंने कहा कि छह अक्टूबर को जलगांव आलोक जैन और शैलेश चौधरी (Alok Jain and Shailesh Chaudhary) ने मुझसे पूजा दलानी के नाम सेव किए गए नंबर का सीडीआर निकालने को कहा.

भांगले ने कहा, 'आलोक जैन और शैलेश चौधरी मुझसे मिले. उन्होंने मुझसे सीडीआर हटवाने के लिए पूछा? यह पूछकर पूजा ददलानी ने मुझे सेव किया हुआ नंबर दिखाया. उन्होंने मुझे एक व्हाट्सएप चैट का बैकअप (backup of a WhatsApp chat) भी दिखाया, जो को आर्यन खान (Aryan Khan) के नाम से सेव था.

भंगाले ने कहा, उसने मुझे यह कहते हुए 10,000 रुपये एडवांस में दिए कि अगर तुम यह काम करोगे, तो तुम्हें पांच लाख रुपये मिलेंगे. रास्ते में उन्होंने मुझे एक नंबर दिया, जो ट्रूकॉलर पर सैम डिसूजा (Sam D'Souza) के नाम से दिखाई दे रहा था.

पढ़ें - ड्रग्स केस : आर्यन खान को आज भी नहीं मिली बेल, कल दोपहर 2:30 बजे जमानत पर सुनवाई

दोनों ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) के नाम से सिम कार्ड मिल सकता है. भंगाले ने कहा कि मैंने टीवी पर प्रभाकर सेल को देखने के बाद इन चीजों पर ध्यान दिया.

मनीष भंगाले का दावा है कि आर्यन मामले में सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए मेरे पास पांच लाख रुपये का प्रस्ताव था.

उन्होंने अब इस संबंध में मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.