ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला: मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता अभय नाथ यादव का निधन - वाराणसी न्यूज़

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (Gyanvapi Shringar Gauri Case) में मुस्लिम पक्ष की ओर से केस लड़ने वाले अधिवक्ता अभय नाथ यादव का रविवार देर रात निधन (Abhay Nath Yadav passed away) हो गया.

अधिवक्ता अभय नाथ यादव का निधन
अधिवक्ता अभय नाथ यादव का निधन
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:19 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 10:09 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (gyanvapi shringar gauri case) में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Inazaniya Masjid Committee) के प्रमुख अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हार्टअटैक से निधन (Abhay Nath Yadav passed away) हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को रात 10:30 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि अभय नाथ यादव (abhay nath yadav lawyer) वाराणसी में अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुस्लिम पक्ष के सभी मुकदमों में मुख्य अधिवक्ता के तौर पर पूरे केस को देख रहे थे. वहीं, वर्तमान में चल रहे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले का भी केस अभय नाथ (abhay nath yadav advocate) लड़ रहे थे. अधिवक्ता (abhay nath yadav advocate varanasi) के निधन की वजह से कोर्ट ने 4 अगस्त को ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर रखी है.

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (gyanvapi shringar gauri case) में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Inazaniya Masjid Committee) के प्रमुख अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हार्टअटैक से निधन (Abhay Nath Yadav passed away) हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को रात 10:30 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि अभय नाथ यादव (abhay nath yadav lawyer) वाराणसी में अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुस्लिम पक्ष के सभी मुकदमों में मुख्य अधिवक्ता के तौर पर पूरे केस को देख रहे थे. वहीं, वर्तमान में चल रहे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले का भी केस अभय नाथ (abhay nath yadav advocate) लड़ रहे थे. अधिवक्ता (abhay nath yadav advocate varanasi) के निधन की वजह से कोर्ट ने 4 अगस्त को ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर रखी है.

यह भी पढ़ें: सावन में सूने पड़े बाजार को बाबा ने दी संजीवनी, हर हर महादेव के जयकारे से गूंजी काशी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 1, 2022, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.