ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन, इमाम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य गिरफ्तार

ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में अखिल भारतीय इमाम परिषद के नेताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान वहां पुलिस आ गई और इमाम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इरफान दौलत नदवी समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

ज्ञानवापी मस्जिद
ज्ञानवापी मस्जिद
author img

By

Published : May 19, 2022, 6:51 PM IST

नासिक : महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में अखिल भारतीय इमाम परिषद के नेताओं ने ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा को लेकर शहीद स्मारक के पास धरना दिया. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान वहां पुलिस आ गई और इमाम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इरफान दौलत नदवी समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इमाम परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इस संदर्भ में जनता दल सेक्युलर के महासचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने इस मुद्दे पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि संविधान संरक्षण समिति द्वारा कल जनता दल संपर्क कार्यालय में एक जनसभा आयोजित की जाएगी जिसमें यह निर्णय जनता की राय से लिया जाएगा. ताकि पुलिस द्वारा ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक मामले पर सुनवाई कर लेने तक वाराणसी में दीवानी अदालत से ज्ञानवापी मामले में कार्यवाही आगे न बढ़ाने को कहा और गुरुवार को सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी. जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा की पीठ को वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि दीवानी मामले में हिंदू श्रद्धालुओं की ओर से पेश होने वाले मुख्य अधिवक्ता हरी शंकर जैन अस्वस्थ हैं. वकील विष्णु शंकर जैन ने अदालत से शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करने का अनुरोध किया.

पढ़ें : ज्ञानवापी मामले पर कल 3 बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

शीर्ष अदालत ने 17 मई को वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के भीतर उस इलाके को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था, जहां एक सर्वेक्षण के दौरान एक 'शिवलिंग' मिलने का दावा किया गया है. साथ ही मुसलमानों को 'नमाज' पढ़ने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया था.

नासिक : महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में अखिल भारतीय इमाम परिषद के नेताओं ने ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा को लेकर शहीद स्मारक के पास धरना दिया. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान वहां पुलिस आ गई और इमाम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इरफान दौलत नदवी समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इमाम परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इस संदर्भ में जनता दल सेक्युलर के महासचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने इस मुद्दे पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि संविधान संरक्षण समिति द्वारा कल जनता दल संपर्क कार्यालय में एक जनसभा आयोजित की जाएगी जिसमें यह निर्णय जनता की राय से लिया जाएगा. ताकि पुलिस द्वारा ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक मामले पर सुनवाई कर लेने तक वाराणसी में दीवानी अदालत से ज्ञानवापी मामले में कार्यवाही आगे न बढ़ाने को कहा और गुरुवार को सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी. जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा की पीठ को वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि दीवानी मामले में हिंदू श्रद्धालुओं की ओर से पेश होने वाले मुख्य अधिवक्ता हरी शंकर जैन अस्वस्थ हैं. वकील विष्णु शंकर जैन ने अदालत से शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करने का अनुरोध किया.

पढ़ें : ज्ञानवापी मामले पर कल 3 बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

शीर्ष अदालत ने 17 मई को वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के भीतर उस इलाके को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था, जहां एक सर्वेक्षण के दौरान एक 'शिवलिंग' मिलने का दावा किया गया है. साथ ही मुसलमानों को 'नमाज' पढ़ने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.