ETV Bharat / bharat

MP News: खाने से पहले सावधान! छोले-कुलचे में मिले मांस के टुकड़े, गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी लापरवाही - ग्वालियर रेलवे विभाग की लापरवाही

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को परोसे गए छोले-कुलचे और पास्ता में मांस के टुकड़े मिला. गुस्साए यात्रियों ने शिकायत की. जिसके बाद आईआरसीटीसी ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की.

Chole Kulche
छोले कुलचे
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:54 PM IST

ग्वालियर। सबसे वीवीआईपी ट्रेन कही जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस में शाकाहारी यात्रियों को परोसे गए छोले-कुलचे और पास्ता में मांस के टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर शाकाहारी यात्रियों को मांस के टुकड़े पड़ोसे गये. उसके बाद दो यात्रियों ने इसकी शिकायत की है. शिकायत के बाद आईआरसीटीसी के द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही जिम्मेदार कर्मचारियों को हटा दिया गया है.

खाने में मिले मांस के टुकड़े: दरअसल गतिमान एक्सप्रेस में कोच नं 7 में यात्री कनिका मोदी, आरके तिवारी व उनकी पत्नी प्रीति यात्रा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने छोले-कुलचे का आर्डर दिया था. जब वह खाने के लिए बैठी तो देखा इसमें मांस के टुकड़े डाले हुए हैं. उसके बाद आरके तिवारी और उसकी पत्नी ने इसका वीडियो बनाकर अपनी बेटी कनिष्का को भेज दिया. उनकी बेटी ने इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आईआरसीटीसी को भेजी. शिकायत के बाद रेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.

MP News
ग्वालियर रेलवे स्टेशन

यात्रियों ने लगाया लापरवाही का आरोप: इस मामले में शिकायत करने वाले यात्रियों ने बताया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत सुपरवाइजर से की तो उसका कहना था कि खाना ट्रेन में नहीं बनता है. यह खाना ग्वालियर से चढ़ता है और पैक होकर आता है. उसके बाद उसे वह परोसते हैं. साथ ही दंपत्ति ने बताया है कि वह पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी है. उन्होंने जब छोले-कुलचे में मांस के टुकड़े देखे तो वह बुरी तरह भयभीत हो गए. उन्होंने कहा है कि रेलवे विभाग और आईआरसीटीसी की बहुत बड़ी लापरवाही है. जिससे हमारा ईमान भ्रष्ट हुआ है.

यहां पढ़ें...

लापरवाह कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई: वहीं इस मामले में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन ऑफिसर आईआरसीटीसी महेश तोमर ने बताया है कि गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि उनके खाने में मांस के टुकड़े मिले हैं. इस शिकायत के बाद आईआरसीटीसी द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही लापरवाह कर्मचारी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

ग्वालियर। सबसे वीवीआईपी ट्रेन कही जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस में शाकाहारी यात्रियों को परोसे गए छोले-कुलचे और पास्ता में मांस के टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर शाकाहारी यात्रियों को मांस के टुकड़े पड़ोसे गये. उसके बाद दो यात्रियों ने इसकी शिकायत की है. शिकायत के बाद आईआरसीटीसी के द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही जिम्मेदार कर्मचारियों को हटा दिया गया है.

खाने में मिले मांस के टुकड़े: दरअसल गतिमान एक्सप्रेस में कोच नं 7 में यात्री कनिका मोदी, आरके तिवारी व उनकी पत्नी प्रीति यात्रा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने छोले-कुलचे का आर्डर दिया था. जब वह खाने के लिए बैठी तो देखा इसमें मांस के टुकड़े डाले हुए हैं. उसके बाद आरके तिवारी और उसकी पत्नी ने इसका वीडियो बनाकर अपनी बेटी कनिष्का को भेज दिया. उनकी बेटी ने इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आईआरसीटीसी को भेजी. शिकायत के बाद रेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.

MP News
ग्वालियर रेलवे स्टेशन

यात्रियों ने लगाया लापरवाही का आरोप: इस मामले में शिकायत करने वाले यात्रियों ने बताया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत सुपरवाइजर से की तो उसका कहना था कि खाना ट्रेन में नहीं बनता है. यह खाना ग्वालियर से चढ़ता है और पैक होकर आता है. उसके बाद उसे वह परोसते हैं. साथ ही दंपत्ति ने बताया है कि वह पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी है. उन्होंने जब छोले-कुलचे में मांस के टुकड़े देखे तो वह बुरी तरह भयभीत हो गए. उन्होंने कहा है कि रेलवे विभाग और आईआरसीटीसी की बहुत बड़ी लापरवाही है. जिससे हमारा ईमान भ्रष्ट हुआ है.

यहां पढ़ें...

लापरवाह कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई: वहीं इस मामले में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन ऑफिसर आईआरसीटीसी महेश तोमर ने बताया है कि गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि उनके खाने में मांस के टुकड़े मिले हैं. इस शिकायत के बाद आईआरसीटीसी द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही लापरवाह कर्मचारी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.