ETV Bharat / bharat

मंदिर में दर्शन करने गए युवक की बेरहमी से हत्या, शिवलिंग के पास पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - ग्वालियर गोल पहाड़िया शिव मंदिर में युवक हत्या

ग्वालियर में आज सुबह मंदिर गए एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं हत्या के बाद से ही इलाके में सनसनी है. सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने युवक रिंकू का शव शिवलिंग के पास पड़ा देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. gwalior crime news, boy murder in shiv temple in goal pahadia,

boy murder in shiv temple
ग्वालियर शिव मंदिर में युवक की हत्या
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:16 PM IST

ग्वालियर। शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में एक युवक की मंदिर में पीछे से धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई. दुखद पहलू यह है कि युवक सुबह मंदिर में दर्शन के लिए आया था. पता चला है कि मंदिर में दर्शन करते समय पीछे से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए. बेहद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

ग्वालियर शिव मंदिर में युवक की हत्या

शिवलिंग के पास पड़ा था शव: दरअसल, सोमवार सुबह रिंकू घर के पास ही पुराने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए निकला था. कुछ देर बाद जब लोग यहां पहुंचे तो देखा कि मंदिर में खून ही खून पड़ा है. छात्र का शव मंदिर में शिवलिंग के पास पड़ा था. मंदिर के ठीक सामने जनकगंज थाने की गोल पहाड़िया पुलिस चौकी है. लाश देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मृतक रिंकू उर्फ अमर रजक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा था. वह दो भाई और दो बहनों में छोटा था. इस नृशंस हत्या का कारण और आरोपी दोनों ही अज्ञात है. जनक गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें जहां रिंकू की हत्या हुई वह मंदिर बहुत पुराना है, यहां लोगों का ज्यादा आना-जाना नहीं रहता है. इसलिए देर से जब वहां स्थानीय लोग पहुंचे तो घटना का पता चला.

MP Shivpuri Murder : सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन की हत्या, पहले लाठी-कुल्हाड़ी से हमला फिर गोली मारी

हत्या की वजह अभी साफ नहीं: फिलहाल घरवालों ने किसी से भी दुश्मनी की बात को नकारा है. करीब सात साल पहले मृतक अमर रजक के पिता रामबाबू रजक की ट्रांस फार्मर फटने से मौत हो गई थी. वह बिजली विभाग में कार्यरत थे. रिंकू का बड़ा भाई अमित रजक है. जबकि उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. मंदिर में सुबह-सुबह युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन हत्यारों को लेकर कोई भी क्लू पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा होगा.

ग्वालियर। शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में एक युवक की मंदिर में पीछे से धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई. दुखद पहलू यह है कि युवक सुबह मंदिर में दर्शन के लिए आया था. पता चला है कि मंदिर में दर्शन करते समय पीछे से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए. बेहद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

ग्वालियर शिव मंदिर में युवक की हत्या

शिवलिंग के पास पड़ा था शव: दरअसल, सोमवार सुबह रिंकू घर के पास ही पुराने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए निकला था. कुछ देर बाद जब लोग यहां पहुंचे तो देखा कि मंदिर में खून ही खून पड़ा है. छात्र का शव मंदिर में शिवलिंग के पास पड़ा था. मंदिर के ठीक सामने जनकगंज थाने की गोल पहाड़िया पुलिस चौकी है. लाश देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मृतक रिंकू उर्फ अमर रजक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा था. वह दो भाई और दो बहनों में छोटा था. इस नृशंस हत्या का कारण और आरोपी दोनों ही अज्ञात है. जनक गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें जहां रिंकू की हत्या हुई वह मंदिर बहुत पुराना है, यहां लोगों का ज्यादा आना-जाना नहीं रहता है. इसलिए देर से जब वहां स्थानीय लोग पहुंचे तो घटना का पता चला.

MP Shivpuri Murder : सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन की हत्या, पहले लाठी-कुल्हाड़ी से हमला फिर गोली मारी

हत्या की वजह अभी साफ नहीं: फिलहाल घरवालों ने किसी से भी दुश्मनी की बात को नकारा है. करीब सात साल पहले मृतक अमर रजक के पिता रामबाबू रजक की ट्रांस फार्मर फटने से मौत हो गई थी. वह बिजली विभाग में कार्यरत थे. रिंकू का बड़ा भाई अमित रजक है. जबकि उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. मंदिर में सुबह-सुबह युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन हत्यारों को लेकर कोई भी क्लू पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.