ग्वालियर : मध्य प्रदेश में एटीएम लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पिछले 15 दिनों में ग्वालियर के अलग-अलग एटीएम तोड़कर दो करोड़ रुपये की लूट (MP Gwalior atm loot case) हुई है. वहीं, इस मामले में मुरैना और ग्वालियन पुलिस की संयुक्त टीम ने राजस्थान के अलवर में इस लूट में लिप्त बदमाश खुर्शीद को धर दबोचा है. खुर्शीद पर 25 हजार का इनाम है और वह इस लूटपाट का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के बाद हरकत में आई मुरैना और ग्वालियर पुलिस हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी. लगभग 10 पुलिस टीमें हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं. वहीं, आज सुबह ही राजस्थान के अलवर में जब पुलिस दबिश देने पहुंची तो वहां बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू (firing between atm accuse and Gwalior police) कर दी. मौका देखकर सारे बदमाश भाग निकले लेकिन खुर्शीद पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
खुर्शीद के सिर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा है. ग्वालियर पुलिस टीम के नेतृत्व करने वाले एसपी विजय भदौरिया ने बताया कि लगभग पांच टीमों ने खुर्शीद के गांव में दबिश दी. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई. पुलिस ने किसी तरह बदमाश खुर्शीद को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली.
पढ़ें : पुलिस का खुलासाः बुराड़ी में पत्नी की सहेली की हत्या करने के बाद शव के साथ किया था दुराचार
सीएसपी ने बताया कि खुर्शीद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्य में एटीएम तोड़कर पैसे लूटने के अपराधों को अंजाम दे चुका है. अभी हाल ही में खुर्शीद के गैंग ने मुरैना में एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 50 लाख से अधिक रुपये लूटे थे. ग्वालियर और शिवपुरी जिले में लगभग एक करोड़ रुपये एटीएम से लूटा है. इस गैंग को पकड़ने के लिए चार राज्यों में ग्वालियर पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. फिलहाल पकड़े गए बदमाश खुर्शीद से पुलिस पूछताछ कर रही है.