नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है. एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं.
राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षाओं में प्रेम, करुणा और बलिदान का निहित संदेश मानव जाति की आध्यात्मिक प्रगति को बढ़ावा देता है. उनके विचार हमें अपने जीवन में शांति और भाईचारे के आदर्शों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. गुरु नानक देव ने एक साधारण गृहस्थ जीवन व्यतीत करते हुए 'एक ओंकार सतनाम, करता पुरख' प्राप्त करने के साधन के रूप में सेवा पर जोर दिया.
उन्होंने देशवासियों से गुरु नानक देव के पदचिन्हों पर चलने और अपने समाज में सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक संदेश में कहा, 'गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी अपने सदाचारी जीवन के माध्यम से सत्य, करुणा और नेकी की प्रतिमूर्ति थे. उनकी दिव्य शिक्षाएं हमें नेकी के मार्ग पर चलने तथा जाति, संप्रदाय या धर्म से हटकर सभी मनुष्यों के प्रति आदर भाव रखने के लिए प्रेरित करती रहेंगी.
![गुरु नानक जयंती 2021, 552 वां प्रकाश पर्व](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13673636_guru.jpg)
नायडू ने कहा, गुरु नानक देव जी ने हमें नैतिकता के रास्ते पर चलना भी सिखाया. वे भारत के उदात्त आध्यात्मिक लोकाचार के एक यशस्वी प्रचारक थे जिन्होंने आम आदमी को आध्यात्मिकता से जोड़कर सही मायनों में धर्म को जन-जन तक पहुंचाया.
उन्होंने कहा, मैं कामना करता हूं कि उनका शाश्वत संदेश न्याय, करुणा और सौहार्द से परिपूर्ण समाज का निर्माण करने में हमारा मार्गदर्शन करता रहे.
करतारपुर : सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया, भाजपा ने मोदी को दिया श्रेय
इससे पहले गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी कैबिनेट के साथ श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए. भारत लौटने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान से करतारपुर जाने के लिए परमिशन प्रक्रिया को आसान बनाने का आग्रह किया.