चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान आंदोलन की वकालत करके आंदोलन को धार देने की कोशिश की है. कैप्टन ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि पंजाब के किसान पूरे देश को रोटी खिलाने का काम करते हैं. इस मौके पर वे केंद्र सरकार पर भी जमकर बरसे और कहा कि बिना पूछे यह कानून लाने की क्या जरूरत थी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाषण के दौरान कहा कि आजादी के बाद देश के पास खाने तक का अन्न नहीं होता था. उस समय अमेरिका से गेहूं आता तो देश के गरीबों का पेट भरता था. बाद में पंजाब के किसानों ने आधुनिक तकनीक से खेती करना शुरू किया और मात्र तीन साल के भीतर अमेरिका से अनाज मंगाने की नौबत खत्म हो गई.
उन्होंने कहा कि पूरे देश की आबादी में दो प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाला पंजाब 15 प्रतिशत अनाज की पूर्ति करता है.
यह भी पढ़ें-LIVE : ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, बैरिकेड तोड़े, महिला पुलिसकर्मी घायल
कैप्टन अमरिंदर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कृषि कानूनों को लागू करने पर सवालिया निशान लगाया.