ETV Bharat / bharat

'दीप सिद्धू सरकार का एजेंट, किसानों को बहकाकर लाल किले पर ले गया' - आंदोलन को धार्मिक रंग नहीं देना चाहिए

ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. चढ़ूनी ने कहा कि आज जो लाल किले पर हुआ वो बेहद निंदनीय है, लेकिन इस आंदोलन को धार्मिक रंग नहीं देना चाहिए. पढ़ें विस्तार से...

gurnam singh
गुरनाम सिंह चढूनी
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:02 AM IST

सोनीपत : गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी. इस दौरान दिल्ली में जगह-जगह हिंसा हुई. वहीं आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया.

इस घटना पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि लाल किले पर जो घटना हुई है उसको धार्मिक रंग देना निंदनीय है. आंदोलन केवल किसानों का है, जन आंदोलन है, धार्मिक आंदोलन नहीं है.

सुनिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान

उन्होंने कहा, दीप सिद्धू ने जो किया उसकी कड़े शब्दों निंदा करते हैं, हमें लगता है वो सरकार का एजेंट है. वो हर बार किसानों नेताओं के खिलाफ बोलता है. हमारा लाल किले पर जाने का भी कोई कार्यक्रम नहीं था.

पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश

चढूनी ने कहा कि दीप बागी होकर लाल किले पर गया, वो लोगों को बहकाकर लाल किले पर लेकर गया. उसने लोगों को रिंग रोड़ पर ले जाने की बात कही थी. लोगों को नहीं पता था कि वो लाल किले पर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोई भी किसान किसी तरह के बहकावे में नहीं आए. हम दिल्ली प्रशासन और पुलिस की भी निंदा करते हैं, जिन्होंने किसानों पर गोलियां चलाईं. प्रशासन ने हमें वो रूट नहीं दिया, जिसकी हमने मांग की थी. अगर प्रशासन ने हमारा साथ दिया होता तो ये सब नहीं होता.

चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा, मैं सभी से विनती करूंगा कि दीप सिद्धू जैसे लोगों के बचें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, ये किसानों का आंदोलन है इसे धार्मिक रंग ना दें.

सोनीपत : गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी. इस दौरान दिल्ली में जगह-जगह हिंसा हुई. वहीं आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया.

इस घटना पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि लाल किले पर जो घटना हुई है उसको धार्मिक रंग देना निंदनीय है. आंदोलन केवल किसानों का है, जन आंदोलन है, धार्मिक आंदोलन नहीं है.

सुनिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान

उन्होंने कहा, दीप सिद्धू ने जो किया उसकी कड़े शब्दों निंदा करते हैं, हमें लगता है वो सरकार का एजेंट है. वो हर बार किसानों नेताओं के खिलाफ बोलता है. हमारा लाल किले पर जाने का भी कोई कार्यक्रम नहीं था.

पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश

चढूनी ने कहा कि दीप बागी होकर लाल किले पर गया, वो लोगों को बहकाकर लाल किले पर लेकर गया. उसने लोगों को रिंग रोड़ पर ले जाने की बात कही थी. लोगों को नहीं पता था कि वो लाल किले पर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोई भी किसान किसी तरह के बहकावे में नहीं आए. हम दिल्ली प्रशासन और पुलिस की भी निंदा करते हैं, जिन्होंने किसानों पर गोलियां चलाईं. प्रशासन ने हमें वो रूट नहीं दिया, जिसकी हमने मांग की थी. अगर प्रशासन ने हमारा साथ दिया होता तो ये सब नहीं होता.

चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा, मैं सभी से विनती करूंगा कि दीप सिद्धू जैसे लोगों के बचें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, ये किसानों का आंदोलन है इसे धार्मिक रंग ना दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.