जालंधर (पंजाब): जालंधर के गुरु नानक पुरा इलाके में एक मामूली झड़प के बाद चली गोलियों (Gunshots fired in Guru Nanak Pura area) की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुलजीत कौर नाम की एक महिला घायल हो गई. गोली चलने की इस घटना के बाद पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है.
इलाके के एसीपी निर्मल सिंह ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि गुरुनानक पुरा में फायरिंग की घटना हुई है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि इलाके में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति का वाहनों की पार्किंग को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया.
पढ़ें: फोटो के शौक ने अभिनेत्री रवीना टंडन को डाला मुश्किल में, बाघ के नजदीक लेकर गईं जिप्सी, जांच के आदेश
उन्होंने बताया कि तैश में आया गुरमीत अपने घर के अंदर गया और अपना लाइसेंसी हथियार ले आया और फायरिंग कर दी, इस दौरान एक गोली रविंदर नाम के युवक को लग गई, जिसकी मौत हो गई, जबकि कुलजीत कौर नाम की महिला इस घटना में घायल हो गई. फिलहाल पुलिस घायल महिला व रविंदर के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.