जैसलमेर : जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को सैन्य अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटने के चलते बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से सीमा सुरक्षा बल की 1044वीं तोपखाना रेजीमेंट जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए आई हुई है.
जानकारी के अनुसार अभ्यास के दौरान 4 गन का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान गन नम्बर 1 का बैरल फटने के कारण गन नम्बर 2 पर तैनात बीएसएफ के 38 वर्षीय एएसआई लखनसिंह को छर्रे लग गए. हादसे में लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल बीएसएफ के एएसआई को तुरंत सेना के वाहन से पोकरण कस्बे स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में ही पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान अब तक तीन हादसे हुए हैं. जिसमें 1 जवान की मौत हो चुकी है. साथ ही 4 जवान घायल हो चुके हैं.
पढ़ेंः लोकसभा में बोलीं महिला सांसद- परिवार वाले मेरा जन्म नहीं होने देना चाहते थे