वडोदरा : देश का राष्ट्रगान अमूमन सभी के जेहन में रहता है, लेकिन शायद ही कोई भारतीय होगा जो अन्य किसी देश का राष्ट्रगान जानता हो. वडोदरा के छात्र अथर्व ने 91 देशों के राष्ट्रगान को कंठस्थ (याद) कर लिया है और उसका अर्थ जानता है. इस उपलब्धि के लिए अथर्व मुले को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली है.
वडोदरा के कलाली रोड पर रहने वाले कॉलेज छात्र अथर्व अमित 91 देशों के राष्ट्रगान गा सकते हैं. इसके अलावा, वह सभी राष्ट्रगानों का अर्थ समझ सकते हैं.
5 साल पहले राष्ट्रगान सीखना शुरू किया था
उसने 5 साल पहले ही इंटरनेट पर भारत के राष्ट्रगान के अलग-अलग अंतरे जानने की कोशिश की थी. इस दौरान देश का राष्ट्रगान 'जन गण मन...' को देश के एक जाने माने गायक ने गाया. इसे सुनने के बाद उसने इंटरनेट पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी सुना और फिर अध्ययन करना शुरू किया कि विभिन्न देशों के राष्ट्रगान क्या होंगे, उन्हें कैसे गाया जाएगा और उनका अर्थ क्या होगा. अथर्व की जिज्ञासा का ही नतीजा है कि आज उन्होंने 91 देशों के राष्ट्रगान याद कर लिए हैं.
अथर्व को राष्ट्रगान की समय सीमा के बारे में भी पता है
अथर्व ने इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न देशों के राष्ट्रगानों की हार्ड कॉपी प्राप्त की है और यह भी अध्ययन किया है कि उन्हें कैसे गाया जाता है. नतीजतन, वह विभिन्न देशों की विभिन्न भाषाओं में रचित राष्ट्रगान आसानी से गा सकते हैं. जिन देशों का अथर्व ने राष्ट्रगान सीखा है, उनके राष्ट्रगान की भी अलग-अलग समय सीमाएं हैं. उदाहरण के लिए, सऊदी अरब का राष्ट्रगान केवल 24 सेकंड का है, जबकि इराक का राष्ट्रगान 134 सेकंड का. अथर्व ने अफ्रीका के 7 राष्ट्रगान, एशियाई देशों के 29, ऑस्ट्रेलिया के 1, यूरोप के 1 और उत्तरी अमेरिका के दो राष्ट्रगान कंठस्थ किए हैं. इसके अलावा, अथर्व नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित भारत के पड़ोसी देशों के राष्ट्रगान गा सकते हैं.
अथर्व का दुभाषिया बनने का सपना
अथर्व कॉलेज में पढ़ता है और दुभाषिया (Interpreter) बनने के लिए आगे की पढ़ाई करना चाहता है. अथर्व फिलहाल दुनिया के बाकी हिस्सों के राष्ट्रगान सीखने की कोशिश कर रहे हैं. खास बात यह है कि अथर्व देश के राष्ट्रगान को अन्य भाषाओं में भी जानते हैं, जिसमें अपने देश के राष्ट्रगान को अरबी भाषा में गाने में सक्षम होना बेहद खास है. इसके अलावा, वह वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों के लिए बनाए गए राज्य गीतों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अब तक उन्होंने गुजरात सहित 4 अन्य राज्यों के राज्य गीतों को याद किया है. अथर्व के माता-पिता को उसकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है. अथर्व अन्य छात्रों के बीच एक सेलिब्रिटी बन गया है.
अधिक देशों के राष्ट्रगान सीखने की तैयारी
ऐसा कहा जा सकता है कि वडोदरा के रहने वाले अथर्व देश के इकलौते ऐसे छात्र हैं जो दुनिया के कई देशों के राष्ट्रगान जानते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि वह इन राष्ट्रगानों को दिल से गा सकते हैं, लेकिन वह जानते हैं कि उस देश के राष्ट्रगान को उसकी मूल भाषा में और उसी राग और ताल में कैसे पेश किया जाए. अथर्व और भी देशों के राष्ट्रगान सीखने की तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें- दो साल का गूगल ब्वॉय देवांश, दिमाग में बसा है देश-दुनिया का नाम