अहमदाबाद : गुजरात में इन दिनों ग्राम रक्षा दल के 600 पदों पर भर्तियां होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए बेरोजगारों की इतनी भीड़ उमड़ गई कि पुलिस के लिए व्यवस्थाओं को संभालना मुश्किल हो गया. आखिरकार बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रण में लाना पड़ गया.
-
#WATCH गुजरात: पालनपुर में ग्राम रक्षा दल (GRD) की 600 पदों की भर्ती के लिए हज़ारों की तादाद में उम्मीदवार उमड़े। pic.twitter.com/MMUxqeRHiV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH गुजरात: पालनपुर में ग्राम रक्षा दल (GRD) की 600 पदों की भर्ती के लिए हज़ारों की तादाद में उम्मीदवार उमड़े। pic.twitter.com/MMUxqeRHiV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2021#WATCH गुजरात: पालनपुर में ग्राम रक्षा दल (GRD) की 600 पदों की भर्ती के लिए हज़ारों की तादाद में उम्मीदवार उमड़े। pic.twitter.com/MMUxqeRHiV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2021
पालनपुर में शनिवार को जीआरडी भर्ती मेला लगा था. पुलिस मुख्यालय में चल रही ग्राम रक्षक दल भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में पालनपुर जिले के ग्रामीण अंचलों से अभ्यर्थी नौकरी पाने पहुंचे थे. वहीं अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर रही पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हजारों अभ्यर्थी वहां एकत्रित हैं. इन अभ्यर्थियों को एक कतार में बनाए रखने में वहां तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए हैं. अभ्यर्थियों की भीड़ वहां बेकाबू सी नजर आ रही है. गंभीर बात यह भी है कि इस भीड़ में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है और ना ही मास्क तथा कोरोना से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल का.
वीडियो में जिस तरह से अभ्यर्थियों की यह भीड़ अव्यवस्थित नजर आ रही है उससे अंदाजा लग रहा है कि यहां पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई पहले से सभी व्यवस्थाएं भीड़ के आगे चरमरा गई थीं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस लाठी भांज रही थी.
ये भी पढ़ें - बंगाल का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!