ETV Bharat / bharat

विदेश में रह रहे गुजराती नवरात्रि के लिए सोशल मीडिया के जरिए मंगा रहे हैं चनिया चोली

गुजरात में नवरात्रि का त्योहार (Navratri Festival) मनाने का अपना अलग तरीका है. यह गुजराती नवरात्रि के त्योहार पर गरबा (Garba) खेलते हैं. इतना ही नहीं विदेश में रहने वाले गुजरातियों में भी गरबा (Garba In Gujarat) बहुत लोकप्रिय है. इसके लिए वे भारत से चनिया चोली लहंगा ऑर्डर करते हैं.

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:35 PM IST

गुजरात में चनियाचोली
गुजरात में चनियाचोली

सूरत: नवरात्रि के त्योहार के अब थोड़े ही दिन शेष हैं. गुजरात में नवरात्रि के त्योहार (Navratri Festival) के दौरान खेलैया द्वारा जमकर गरबा (Garba) खेला जाता है. इस बार भी खेलैया गरबा खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे तो गुजरात में गरबा को लेकर प्रेम कुछ ज्यादा ही है और विदेश में रहने वाले गुजरातियों ने भी गरबा खेलने की तैयारी कर ली है. इसके लिए विदेश में रह रहे गुजराती सूरत से चनिया चोली लहंगा मंगवा रहे हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए अपने जानकारों के माध्यम से गुजरात से सामान मंगवा रहे हैं.

कोरोना काल के बाद गुजरात समेत विदेश में नवरात्रि उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं. गुजरात या विदेश में भी दो साल तक नवरात्रि का आयोजन नहीं किया गया था. अब कोरोना के केस नहीं हैं, जिसके चलते इस साल नवरात्र में खिलाड़ी धूमधाम से गरबा (Garba In Gujarat) खेलने के लिए आतुर हैं. गुजरात ही नहीं दुनिया के किसी भी शहर में जहां गुजराती रहते हैं, वहां भी गरबा खेलने की होड़ मची हुई है. व्यापारी निधि शाह ने कहा कि सिंगापुर, अमेरिका और लंडन में रहने वाले गुजराती त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं.

पढ़ें: दो साल बाद नवरात्रि पर होंगे गरबा और डांडिया के कार्यक्रम, बढ़ी प्राइवेट जासूसों की मांग

उन्होंने कहा कि 'कोरोना के दो साल तक नवरात्रि का आयोजन नहीं हुआ था और सुरत में कोई ऑर्डर विदेश से नहीं आ रहे थे. लेकिन इस बार नवरात्रि का आयोजन भव्य तरीके से होने जा रहा है, इसके लिए विदेश में रहने वाले लोग विशेष चनिया चोली का आर्डर दे रहे हैं. व्हाट्सएप पर हम फोटो भेजते हैं या लोग वीडियो कॉलिंग के जरिए ऑर्डर देते हैं.

सूरत: नवरात्रि के त्योहार के अब थोड़े ही दिन शेष हैं. गुजरात में नवरात्रि के त्योहार (Navratri Festival) के दौरान खेलैया द्वारा जमकर गरबा (Garba) खेला जाता है. इस बार भी खेलैया गरबा खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे तो गुजरात में गरबा को लेकर प्रेम कुछ ज्यादा ही है और विदेश में रहने वाले गुजरातियों ने भी गरबा खेलने की तैयारी कर ली है. इसके लिए विदेश में रह रहे गुजराती सूरत से चनिया चोली लहंगा मंगवा रहे हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए अपने जानकारों के माध्यम से गुजरात से सामान मंगवा रहे हैं.

कोरोना काल के बाद गुजरात समेत विदेश में नवरात्रि उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं. गुजरात या विदेश में भी दो साल तक नवरात्रि का आयोजन नहीं किया गया था. अब कोरोना के केस नहीं हैं, जिसके चलते इस साल नवरात्र में खिलाड़ी धूमधाम से गरबा (Garba In Gujarat) खेलने के लिए आतुर हैं. गुजरात ही नहीं दुनिया के किसी भी शहर में जहां गुजराती रहते हैं, वहां भी गरबा खेलने की होड़ मची हुई है. व्यापारी निधि शाह ने कहा कि सिंगापुर, अमेरिका और लंडन में रहने वाले गुजराती त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं.

पढ़ें: दो साल बाद नवरात्रि पर होंगे गरबा और डांडिया के कार्यक्रम, बढ़ी प्राइवेट जासूसों की मांग

उन्होंने कहा कि 'कोरोना के दो साल तक नवरात्रि का आयोजन नहीं हुआ था और सुरत में कोई ऑर्डर विदेश से नहीं आ रहे थे. लेकिन इस बार नवरात्रि का आयोजन भव्य तरीके से होने जा रहा है, इसके लिए विदेश में रहने वाले लोग विशेष चनिया चोली का आर्डर दे रहे हैं. व्हाट्सएप पर हम फोटो भेजते हैं या लोग वीडियो कॉलिंग के जरिए ऑर्डर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.