अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. मणिनगर में एलजी हॉस्पिटल के पास एक युवक हाथ में बंदूक लेकर ज्वैलर्स के शो रूम में डकैती डालने जा रहा था. हालांकि, सरेआम युवक को बंदूक के साथ देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. युवक को लूटपाट करने से पहले ही पकड़ लिया गया. मणिनगर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
बंदूक लेकर दुकान में घुसा युवक : मणिनगर चार रोड के पास वृन्दावन ज्वेलर्स में शाम को एक दुकान में अचानक एक शख्स हाथ में बैग लेकर शोरूम में दाखिल हुआ. उसके मुंह पर रूमाल बंधा था. उसने अपने बैग से बंदूक निकालकर दुकानदार को धमकाने की कोशिश की. अचानक युवक को हथियार के साथ शोरूम में घुसते देख दुकानदार ने विरोध किया, इसके बाद युवक ने शोरूम से भागने की कोशिश की.
हालांकि व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों की भीड़ युवक को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ी. उस वक्त युवक ने अपने पास मौजूद बंदूक से फायरिंग भी की लेकिन भीड़ ने युवक को पकड़ लिया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मणिनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना का वीडियो और शो रूम का सीसीटीवी सामने आ गया है. इस पूरे मामले में आभुषण दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है. आरोपी के खिलाफ लूट के प्रयास की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम लोकेंद्र सिंह शेखावत बताया. वह राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह सेना में जम्मू कश्मीर में 109 मराठा लाइट फ्रंट लाइन बटालियन में कार्यरत है. 5.50 लाख का कर्ज होने के बाद उसने डकैती की योजना बनाई थी. युवक बंदूक के साथ जयपुर से ट्रेन से अहमदाबाद आया था और खोखरा के पास एक होटल में रुका था और उसने कबूल किया है कि उसने शाम को इस ज्वैलर्स की दुकान को लूटने का प्रयास किया था.
ये भी पढ़ें |
अहमदाबाद जे डिवीजन के एसीपी प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि आरोपी वास्तव में सेना में कार्यरत है या नहीं. उसने हथियार किससे और कितने रुपये में खरीदा था. क्या इस अपराध की साजिश रचने में कोई और भी उसके साथ शामिल था इन सभी सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं. साथ ही आरोपी के पास से बरामद हथियार की भी जांच की जा रही है.