ETV Bharat / bharat

Gujarat MPs meet: दिल्ली में पीएम आवास पर गुजरात के सांसदों की बैठक - पीएम मोदी गुजरात सांसद बैठक

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर गुजरात के सांसदों की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व पीएम मोदी ने किया. चर्चा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई.

Etv BharatGujarat MPs meet at PMs residence in Delhi predicts political change
Etv Bharat दिल्ली में पीएम आवास पर गुजरात के सांसदों की बैठक
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:52 AM IST

अहमदाबाद: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के सांसदों की बैठक हुई. बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. दो घंटे तक चली इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद और राज्य भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, मनसुख मंडाविया और परसोत्तम रूपाला सहित गुजरात के सभी सांसद उपस्थित थे.

लोकसभा चुनाव पर चर्चा: जानकारों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आज गुजरात के सांसदों के साथ बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई. साथ ही गुजरात की अधूरी विकास परियोजनाओं को लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार: संभावना यह भी है कि लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. निगम बोर्ड में नई नियुक्तियां हो सकती हैं. इस बैठक में भाजपा के संगठन मंत्री रत्नाकर जी भी मौजूद थे. राजनीतिक फेरबदल की भी आशंका है. वहीं, गुजरात विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है. यह बजट सत्र 29 मार्च को समाप्त होगा. राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है कि इसके बाद कोई नया ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Gujarat: गुजरात में अमित शाह बोले- नई शिक्षा नीति जल्द लागू होगी

कोरोना की स्थिति की जानकारी: दिल्ली में पीएम आवास पर गुजरात के सांसदों के साथ अचानक बैठक हुई है, ऐसे में कोई नया बदलाव होने की संभावना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सांसदों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कह सकते हैं. साथ ही कोरोना और एच3एन2 की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि गुजरात की राजनीतिक व्यवस्था में कुछ बदलाव हो सकता है.

अहमदाबाद: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के सांसदों की बैठक हुई. बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. दो घंटे तक चली इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद और राज्य भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, मनसुख मंडाविया और परसोत्तम रूपाला सहित गुजरात के सभी सांसद उपस्थित थे.

लोकसभा चुनाव पर चर्चा: जानकारों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आज गुजरात के सांसदों के साथ बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई. साथ ही गुजरात की अधूरी विकास परियोजनाओं को लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार: संभावना यह भी है कि लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. निगम बोर्ड में नई नियुक्तियां हो सकती हैं. इस बैठक में भाजपा के संगठन मंत्री रत्नाकर जी भी मौजूद थे. राजनीतिक फेरबदल की भी आशंका है. वहीं, गुजरात विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है. यह बजट सत्र 29 मार्च को समाप्त होगा. राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है कि इसके बाद कोई नया ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Gujarat: गुजरात में अमित शाह बोले- नई शिक्षा नीति जल्द लागू होगी

कोरोना की स्थिति की जानकारी: दिल्ली में पीएम आवास पर गुजरात के सांसदों के साथ अचानक बैठक हुई है, ऐसे में कोई नया बदलाव होने की संभावना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सांसदों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कह सकते हैं. साथ ही कोरोना और एच3एन2 की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि गुजरात की राजनीतिक व्यवस्था में कुछ बदलाव हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.