ETV Bharat / bharat

पीएम का मोरबी दौरा : रात में अस्पताल की हुई रंगाई-पुताई, विपक्ष ने उठाए सवाल - pm hospitals visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी का दौरा करने वाले हैं. वे यहां पर उन लोगों से मिलेंगे जो मोरबी पुल हादसे में घायल हो गए थे. वे पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि, इस दौरान एक ऐसी खबर आई है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पीएम के दौरे से पहले उस अस्पताल की रंगाई-पुताई की जाने लगी है, जहां पीएम आने वाले हैं. इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

gujarat morbi bridge collapse tragedy gujarat hospitals overnight clean up for pm visit
गुजरात में पीएम मोदी के दौरे से पहले अस्पताल की रंगाई-पुताई, कांग्रेस और AAP ने लगाए ये आरोप
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 12:28 PM IST

मोरबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में मोरबी के सिविल अस्पताल का दौरा करेंगे. वह हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जानेंगे. पीएम मोदी के दौरे की खबर मिलते ही सिविल अस्पताल को रातों-रात चमका दिया गया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं हैं. विपक्ष ने अस्पताल प्रशासन के इस कदम पर सवाल उठाए हैं.

  • Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए

    141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/KVDLdblD6C

    — AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. इन पार्टियों की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ये खामियों को छिपाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि मोरबी सिविल अस्पताल में ब्रिज हादसे के घायलों को भर्ती कराया गया है. आज पीएम मोदी मोरबी दौरे के दौरान सिविल अस्पताल भी जा सकते हैं.

  • Morbi Civil Hospital का दृश्य...

    कल प्रधानमंत्री के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है।

    अगर भाजपा ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती।#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/h83iUmPzKA

    — AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के दौरे के पहले खामियों को छिपाने के लिए ये रंगाई-पुताई की जा रही है. दोनों पार्टियों की ओर से ये भी कहा गया कि अस्पताल को इसलिए रंगा गया है ताकि प्रधानमंत्री फोटोशूट करा सकें.

आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट में कहा गया,' Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए. 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..'

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज मोरबी जाएंगे, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

मोरबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में मोरबी के सिविल अस्पताल का दौरा करेंगे. वह हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जानेंगे. पीएम मोदी के दौरे की खबर मिलते ही सिविल अस्पताल को रातों-रात चमका दिया गया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं हैं. विपक्ष ने अस्पताल प्रशासन के इस कदम पर सवाल उठाए हैं.

  • Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए

    141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/KVDLdblD6C

    — AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. इन पार्टियों की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ये खामियों को छिपाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि मोरबी सिविल अस्पताल में ब्रिज हादसे के घायलों को भर्ती कराया गया है. आज पीएम मोदी मोरबी दौरे के दौरान सिविल अस्पताल भी जा सकते हैं.

  • Morbi Civil Hospital का दृश्य...

    कल प्रधानमंत्री के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है।

    अगर भाजपा ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती।#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/h83iUmPzKA

    — AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के दौरे के पहले खामियों को छिपाने के लिए ये रंगाई-पुताई की जा रही है. दोनों पार्टियों की ओर से ये भी कहा गया कि अस्पताल को इसलिए रंगा गया है ताकि प्रधानमंत्री फोटोशूट करा सकें.

आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट में कहा गया,' Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए. 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..'

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज मोरबी जाएंगे, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Last Updated : Nov 1, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.