गांधीनगर: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के लिए गुजरात, शासन और संगठन से जुड़े मामलों की प्रयोगशाला है. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में सफलतापूर्वक 'प्रयोग' किए और पिछले साल विजय रूपाणी मंत्रिपरिषद का आश्चर्यजनक रूप से बदला जाना एक ऐसा ही प्रयोग था. नड्डा ने कहा कि, 'गुजरात भाजपा के लिए शासन और पार्टी संगठन के लिए एक प्रयोगशाला है. हम इस मॉडल को पूरे देश में लागू करेंगे. पार्टी प्रमुख के रूप में, इस मॉडल को आगे ले जाना मेरी भी जिम्मेदारी है.'
यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा का ऐलान, जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी हिमाचल विधानसभा चुनाव
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब गुजरात में पार्टी को विकसित करने और इसे बदलाव का माध्यम बनाने के लिए सफल प्रयोग किए गए, तब वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और फिर राज्य के मुख्यमंत्री थे. नड्डा ने कहा कि पिछले साल राज्य में पार्टी द्वारा अचानक किए गए बदलाव में जब रूपाणी की मंत्रिपरिषद ने इस्तीफा दे दिया और भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में एक नई सरकार बनी. यह भी पार्टी की रणनीति के तहत किया गया एक 'प्रयोग' ही था.
(पीटीआई-भाषा)