अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण (Gujarat govt on increasing corona cases) के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले उत्तरायण पर्व के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किये हैं. दिशानिर्देशों के तहत पतंगबाजी के लिए सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले मैदानों में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है.
राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सामूहिक रूप से पतंगबाजी पर रोक लगा (ban on group kite flying) दी गई है. किसी भी सार्वजनिक स्थान, खुले मैदान या सड़कों पर पतंग उड़ाने के लिए लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी. इसमें कहा गया है कि छतों पर या आवासीय सोसायटी के अंदर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, अन्य जगहों पर रहने वाले मेहमानों, दोस्तों या रिश्तेदारों को समारोह के लिए अन्य आवासीय परिसरों में प्रवेश निषेध रहेगा. इसमें यह भी कहा गया है कि छतों पर या सोसायटी में डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी रोक लगाई गई है, जिसस लोगों की भीड़ लगने की आशंका कम रहेगी.
पढ़ें : भारत में कोरोना के 1.80 लाख से अधिक नए मामले दर्ज
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की दर तो तेज है, वहीं, ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमण (corona in gujarat) तेजी से फैल रहा है. सोमवार को पिछले 24 घंटे में 6275 मामले दर्ज किए गए. आठ महीने बाद पहली बार एक दिन में छह हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इससे पहले 19 मई को 6447 मरीज मिले थे.
सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति अहमदाबाद और सूरत की (Worrying situation of Ahmedabad and Surat) बनी हुई है. यहीं, सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. यानी तीसरी लहर में भी अहमदाबाद और सूरत हॉटस्पॉट बन चुका है. इन दोनों जगहों पर कुल मिलाकर 4498 संक्रमित मिले हैं. इस तरह पूरे प्रदेश के 70 प्रतिशत मामले इन्हीं दोंनों जगहों पर हैं.
(एजेंसी इनपुट)